पूनम पांडे, सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए मौत का नाटक

Subah Times
Poonam Pandey- actor and model
Poonam Pandey
Poonam Pandey

पूनम पांडे (Poonam Pandey) जो की एक अभिनेता और मॉडल है, सबको चौकाते हुवे उनकी मौत की खबर उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल आया है जिसपर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है।  रिपोर्ट के अनुसार पूनम पांडे की मृत्यु उनके अपने पैतृक घर कानपूर में आज दिनांक 02.02.2024  शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से हुई है।  बाद मे 3 फरवरी को पूनम पाण्डेय सामने आयी और पूनम पांडे ने कहा की उनकी मौत नही हुई है बल्कि इस मैसेज के जरिये वह महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करना चाहती थी।

पूनम पांडे (Poonam Pandey) की सर्वाइकल कैंसर से मौत पर संस्पेंस:

सबको चौंकाने वाली मौत की खबर उनके PR टीम द्वारा पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट से सबको मिला है। जिसमे लिखा गया है –

“यह सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। हर जीवित रूप जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली। दुःख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे जबकि हम उसे हमारे द्वारा साझा की गई सभी बातों के लिए प्रेमपूर्वक याद करते हैं।”

उनके प्रबंधक ने अपने बयान में शुक्रवार को कहा है की यह एक आधिकारिक बयान नहीं है क्योंकि हमें आज ही सुबह उनके परिवार/टीम से फोन आया कि पूनम पांडे अब नहीं रहीं। इसके बाद हमलोग उनके परिवार से बात करने की कोशिश कर रहे हैं इसकी पुस्टि करने के लिए मगर अभी तक बाते नहीं हो पाई है।  बस इतना बताया गया है की पूनम पांडे अब इस दुनिया मे नहीं है और उनका पार्थिव शरीर अभी इस समय यूपी में है।

कुछ दिन पहले पूनम पांडे (Poonam Pandey) गोवा ट्रिप में थी:

पूनम पांडे की मौत की खबर को लोग संदेह की दायरे में इसलिए देख रही है क्योंकि इस मौत की खबर से कुछ दिन पहले पूनम ने अपने गोवा ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो को शेयर की थी जिसमे पूनम एक जहाज पर सफेद और काले रंग की पोशाक में पोज देती हुई नजर आ रही थीं और सुरक्षाकर्मी उनके साथ थे। वीडियो को देखने से कहीं भी पूनम पांडे बीमार  प्रतीत नहीं दिखाई दे रही है।

दो दिन पहले पूनम पांडे (Poonam Pandey) फेमस डिजाइनर रोहित वर्मा के साथ सूटिंग में:

फेमस डिजाइनर रोहित वर्मा ने मीडिया को बताया है की दो दिन पहले मुंबई में उन्होंने पूनम पांडे के साथ शूट किया था, शूटिंग के दौरान पूनम पांडे बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त और स्वस्थ नज़र आ रही थीं और कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें कैंसर है।  और आगे रोहित ने बताया कि उन्हें भी ये जानकारी टीम की ओर से दी गयी है कि वो पूनम पांडे की मौत अपने होमटाउन कानपुर गयीं हुईं हो गई है।  अभी भी यकीन नहीं हो रहा है पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं हैं।

इसके साथ ही पूनम पांडे की पीआर टीम ये कन्फर्म नहीं कर रही है की पूनम की मौत कब और कहां हुई है और न ही कोई जवाब दे रही है।  इन्ही सब बातों के लेकर एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था।

आखिर सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) कौन सी बीमारी है:

सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) गर्भाशय ग्रीवा (गर्भाशय के निचले हिस्से) में विकसित होता है। अधिकांश सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस ( HPV -H uman Papillomavirus / ह्यूमन पेपिलोमावायरस ) संक्रमण के कारण होते हैं, जो एक यौन संचारित संक्रमण है और यह यौन संपर्क के दौरान फैलता है। यह एचपीवी यौन संपर्क (गुदा, मौखिक या योनि) से फैलता है और कैंसर का कारण बन सकता है। असुरक्षित यौन संबंध बनाने के यह संक्रमण ज्यादा फैलता है।

इसको गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर भी कहा जाता है क्योकि यह गर्भाशय ग्रीवा की सतह पर शुरू होता है। यह तब होता है जब आपके गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं प्रीकैंसरस कोशिकाओं में बदलने लगती हैं। इसलिए इन समस्याग्रस्त कोशिकाओं को ढूंढना और उनके बदलने से पहले उनका इलाज करना सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए महत्वपूर्ण उपाय है।

सर्वाइकल कैंसर योनि, लिम्फ नोड्स, मूत्राशय, आंतों, फेफड़े, हड्डियों और यकृत तक फैल सकती  है। इसमें सबसे मुख्य समस्या यह है की इस रोग के लक्षण तब तक नहीं आते हैं जब तक यह सर्वाइकल कैंसर पूर्ण रूप से फैल नहीं जाती है।  पीठ दर्द सबसे मुख्य लक्षणों में से एक है।

महिलाओं में हर तरह के कैंसर के करीब 18 प्रतिशत मामले सामने आते हैं। हर साल करीब 1 लाख 20 हजार नए मामले सर्वाइकल कैंसर के आते हैं। जिसमें 77 हजार से ज्यादा महिलाओं की मौत हो जाती है। यानी हर रोज करीब 211 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से जान गंवाती हैं।

पूनम पांडे (Poonam Pandey) कौन है:

32 वर्षिय पूनम पांडे एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। जिसका जन्म 11 मार्च 1991 को उत्तर प्रदेश के कानपूर में हुआ था। पूनम कानपूर में अपनी पढ़ाई के दौरान 18 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। यहअपने उट-पटांग कार्यों से हमेसा विवादों में बनी रहती है।

पूनम पांडे (Poonam Pandey) की कैरियर यात्रा:

पूनम पांडे एक मॉडल के रूप में अपनी करियर की सुरुवात की और भारतीय फैशन डिजाइनरों के कई रैंप के लिए वॉक किया। फिर जल्द ही ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामॉडल प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शीर्ष नौ दावेदारों में से एक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी। और भारतीय फैशन डिजाइनरों के कई रैंप के लिए वॉक किया। उसके बाद एक फैशन पत्रिका के कवर पर आने के बाद मीडिया के लाइम लाइट आ गई, जो पूनम पांडे को सुर्खियों में ला दिया जो उसकी सुरुवात थी। जल्द ही वह फिल्मों में भी आने लगी।

पूनम पांडे की पहली फिल्म 2013 में ‘नशा’ थी जिसमें वह अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू की थी। इसके बाद पूनम पांडेय ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मो में भी काम कि है।  इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर कुछ टीवी शो में भी काम की।  पूनम का आखिरी शो कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप” थी जिसमे वह नजर आई थी।

पूनम पांडे (Poonam Pandey) का फिल्मी रिकॉर्ड संछेप में:

साल फ़िल्म किरदार भाषा
2013 नशा अनीता हिंदी
2014 लव इज़ पॉइज़न आइटम गर्ल कन्नड
2015 मालिनी एंड कंपनी मालिनी तेलुगू
2016 द वीकेंड हिंदी
2017 आ गया हीरो आइटम गर्ल हिंदी
2018 द जर्नी ऑफ़ कर्मा कर्मा हिंदी

पूनम पांडे (Poonam Pandey) का हमेसा विवादों में रहना:

  • यह सबसे पहले सुर्ख़ियों में तब आईं जब 2011 में किंगफ़िशर कैलेंडर के लिए न्यूड फोटो शूट की थी।
  • दूसरी बार ये सुर्ख़ियों में तब आई जब पूनम पांडे ने 2011 में यह ऐलान किया कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम 2011 का विश्व कप जीत जाती है तो ये स्टेडियम में निवस्त्र हो जायेंगी।  लेकिन लोगों के  आलोचना और असहमति के कारण पूनम पांडे  ने अपना वादा पूरा नहीं कर पाई थी लेकिन फिर भी इन्होंने अपनी अधनंगी तस्वीरें डालकर बताया कि ये तस्वीरें भारतीय क्रिकेट टीम को प्रेरित करेंगी। इसके बाद सन् 2019 में पूनम ने इंस्टाग्राम पर अपने तत्कालीन प्रेमी के साथ यौन संबंध बनाती हुई एक वीडियो पोस्ट की थी जिसे बाद में हटा दिया।
  • अभी ताज़ा फिर विवादों में आई जब यह कल 2 फरबरी 2024, शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर से अपनी मृत्यु का नाटक रची।  जो दिन भर पूरा सोशल मीडिया और पूरी मीडिया में – समाचार पत्रों और टेलीविज़न में यह फेक समाचार एक सत्य घटना के रूप छाया रहा था और आज सुबह 3 फरबरी 2024 को खुद पूनम पांडेय अपने इंस्टाग्राम पर अपने जिन्दा होने और सभी लोगों में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बनाने और पैदा करने का सन्देश दिया।

वैसे देखा जाए तो सारी मीडिया इस बात पर अपने आप को ठगी महसूस कर रही है की बिना सच्चाई जाने और बिना जांच पड़ताल किये इस तरह के फेक न्यूज़ को जगह दिया।  लेकिन यह भी सत्य है की इस अफवाह और फेक समाचार के कारण लोग सर्वाइकल कैंसर से अवगत हुई है जो इसके पहले अधिकांश लोग नहीं जानते थे। अब सब जगह सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के बारे में ही चर्चा हो रही है और लोग इस सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानने की कोसिस कर रहे हैं।

My latest post-

Karpuri Thakur awarded Bharat Ratna: जननायक कर्पूरी ठाकुर को 2024 का भारत रत्न

Realme 12 Pro Series lunch in India : जानिए कीमत और धांसू खूबियां

Big Boss17 winner: जाने विजेता मुनव्वर फारूकी के बारे में

My travel blog website- Exploring A Nature

 

Share This Article
Leave a comment