Virat Kohli: 5th Nov आज जन्मदिन है क्या आप उसके करिश्माई रिकॉर्ड और उपनाम को जानते हैं

Virat Kohli, Cricket Match, IWC, IWC-2023, World Cup 2023, Sports, Cricket World Cup

Subah Times
Great Cricketers

 

Virat Kohli
Virat Kohli-Cricket Legends

Virat Kohli (विराट कोहली) का उपनाम

दाहिने हाथ के भारतीय बल्लेबाज Virat Kohli (विराट कोहली) का आज 5th Nov को 35वां  जन्मदिन है खेल की दुनिया में विराट कोहली (Virat Kohli ) का एक बहुत बड़ा नाम हैऔर इसी कारण वह खेल के महानतम खिलाड़ियों के लिस्ट में शुमार है,  इसका मुख्य कारण यह है की विराट कोहलीअपने क्रिकेट  मैच (Cricket Match)  के करियर में जो रनों का एकअंबार लगाया है.  वह उसे सभी खिलाड़ियों सेअलगऔर विशिष्ट बनाता हैऔर कभी-कभी ऐसा लगता है की उनके बल्लों से रनों का बौछार हो रहा है.

उनके इसी विशिष्ट प्रतिभा के कारण विराट कोहली रन मशीन के नाम से महशुर हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) जब पिच पर होते हैं तो किसी भी हारे हुए मैच को जीत में बदल देने की क्षमता रखते हैं इसलिए विराट कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है.

इस तरह का गुण और प्रतिभा बहुत कम खिलाड़ियों में देखने को मिलता है.  विराट कोहली एक करिश्माई क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket Legends) हैं क्यों कि उन्होंने जो रनों का एक स्कोर खड़ा किया है वह किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना अभी फिलहाल दिखाई नहीं देता है चाहे वह वनडे क्रिकेट का स्कोर हो, T20 क्रिकेट का स्कोर हो या इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket World Cup ) के रन का स्कोर हो. विराट कोहली के इसी विशिष्ट रिकॉर्ड को देखते हुए कोहली को ग्रेटेस्ट ऑफ द गेम से सुशोभित किया गया है.

Virat Kohli (विराट कोहली) के रिकार्ड्स- 5th Nov

आज के इस रोमांचक मैच में भारत ने टॉस को जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया और इस मैच में विराट कोहली का शानदारऔर यादगार प्रदर्शन रहा है. इसमें विराट कोहली ने शतक लगाकर इस रोमांचक मैच को जिताने में अहम भूमिका निभायाऔर सबसे बड़ी खुशी का बात यह है की कोहली नेअपने बर्थडे के दिन वनडे मैच में 49 शतक जड़ कर ग्रेटेस्ट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक की बराबरी कर ली है.  यह उपलब्धिविराट कोहली को एक महान खिलाड़ी बनाता है.

Virat Kohli (विराट कोहली) के जन्मदिन पर विशेष गिफ्ट

Virat Kohli (विराट कोहली) आज का दिन सचमुच का बहुत ही स्पेशल बन गया है क्योंकि 2023 के विश्व कप में इंडिया के टीम का जो विजय रथ है वह लगातार जारी है और यह आठवां मैच भी एक तरफा मुकाबले में अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया है और इस जीत के साथ भारत को 16 अंक प्राप्त हो गए हैं. इस रोमांचक मैच में विराट (Virat Kohli) ने १०१ रन १२१ बॉल बनाये जिसमे १० चौके सामिल है, लेकिन छक्के नहीं लगा पाये.

बंगाल क्रिकेट संघ जिसको कैब भी कहते हैं उन्होंने 5 नवंबर के दिन को विराट कोहली के जन्मदिन के उपलक्ष में शानदार और यादगार बनाने का पहले से ही निर्णय कर लिया गया था और 35 वर्ष के पूरे होने पर एक विशेष गिफ्ट देने का निश्चय किया गया है जिसमें एक विशेष केक और उपहार स्वरूप बल्ला तैयार किया गया हैऔर इसके साथ ही कोहली के मास्क का वितरण भी किया गया है जो कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान में लोगों ने उत्सुकता पूर्वकऔर उत्साह पूर्वक इस कार्य को संपन्न किया है.

Virat Kohli
Virat Kohli World Records

Virat Kohli (विराट कोहली) की उपलब्धि

बल्लेबाज Virat Kohli (विराट कोहली) का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था उन्होंने 18 अगस्त 2008 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (cricket match) डेब्यू किया था इसके बाद से उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 13626 रन बनाए हैं. इसके साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट माचो में चाहे वह T20 हो वनडे मैच हो इंटरनेशनल मैच हो सभी में उन्होंने 50 से ज्यादा का एवरेज रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है जोअपने आप मेंअद्भुत है.

रन के रिकॉर्ड की बात करें तो T20 इंटरनेशनल क्रिकेटके मैच में 4000 रन बनाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज थे इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैंऔर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है.

आज के क्रिकेट  मैच (Cricket World Cup-2023) में साउथ अफ्रीका पर विजय प्राप्त करने के साथ हीऔर 49 शतक जड़ने के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के लिएआज का दिन जो की 5th Nov का दिन सचमुच का स्पेशल दिन बन गया हैऔर यह ऐतिहासिक दिन भी बन गया है.

Read more my post- Chhath Puja- 2023: छठ पूजा आस्था, भक्ति और आध्यात्मिकता का त्योहार

My website on Traveling category- Exploring A Nature

 

Share This Article
Leave a comment