सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मोटिवेशनल स्पीकर Vivek Bindra (विवेक बिंद्रा) पर FIR उनके साले वैभव क्वात्रा ने किया है। यह FIR नोएडा के सेक्टर 126 में 14 दिसंबर को किया गया है। इस FIR के तहत पुलिस ने विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं में विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा है की इस मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Vivek Bindra (विवेक बिंद्रा) पर FIR करने का कारण क्या है:
Vivek Bindra (विवेक बिंद्रा) की शादी 6 दिसंबर 2023 को यानिका के साथ (Lalit Mangar hotel) ललित मंगर होटल में हुई थी। आरोप है कि शादी के अगले दिन ही यानी 7 दिसंबर को, विवेक ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। एफआईआर के अनुसार मारपीट के दिन ही सुबह करीब तीन बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। इस दौरान यानिका ने बीच बचाव किया तो विवेक ने अपनी पत्नी यानिका के साथ मारपीट की। बिंद्रा यानिका को एक कमरे के अंदर ले गए, उसके बाल खींचे और फिर उसके साथ मारपीट की।
विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी यानिका के साथ इतनी मारपीट कर दी कि उनका कान फट गया, उनके शरीर पर निशान पड़ गये हैं। यानिका कानों से ठीक से सुन भी नहीं पा रही है. उसे दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वही निजी अस्पताल में अभी उपचार चल रहा है। विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के खिलाफ उनके साले वैभव (Vaibhav ) ने 14 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विवेक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे पत्नी के साथ नोंकझोंक करते नजर आ रहे हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर Vivek Bindra (विवेक बिंद्रा) कौन है:
विवेक बिंद्रा (Motivational Speaker Vivek Bindra) एक फेमस इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक और बिसनेस कोच है।. इसके साथ ही विवेक बिंद्रा “बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (बीबीपीएल)” के सीईओ और संस्थापक हैं। वह यूट्यूब चैनल “डॉ. विवेक बिंद्रा: मोटिवेशनल स्पीकर” के मालिक हैं, जिसके 21.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वर्तवान में विवेक बिंद्रा नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी सेक्टर 94 में एक पॉस कॉलोनी में रहते हैं।
इनका यूट्यूब चैनल दुनिया का सबसे बड़ा इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) यूट्यूब चैनल हैं। इनका महत्वपुर्ण योगदान यह रहा है की इन्होने अपने अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन को बदला है। विवेक जी बड़े-बड़े सेमिनार अटेंड करते हैं, जहां लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। विवेक बिंद्रा पावरफुल मोटिवेशनल स्पीच देने में माहिर हैं, वह बिजनेस के गुण और विकास, बिजनेस प्रॉफिट और लॉस इन सब के बारे में बातें करते हैं। इसी वजह से विवेक बिंद्रा के फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में लाखों और करोड़ों में है।
विवेक बिंद्रा का परिवार, बचपन और पढाई :
विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) का जन्म 5 अप्रैल 1978 को सिख परिवार में, भारत के राजधानी दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम कुलवंत राय बिंद्रा एवं माता जी का नाम प्रभा जी है। उन्होंने 3 साल के उम्र में अपने पिता को खो दिया था, कुछ समय बाद उनके माता ने दूसरी शादी कर ली थी। उनका जीवन काफी चुनौतीपूर्ण और संघर्ष में बीता था जिसके कारण उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी बुरे वक्त और उतार-चढ़ाव देखें। उनका बचपन का अधिकांश समय दादा दादी और बुआजी के यहां गुजरा इसके साथ ही कुछ समय हॉस्टल में भी रहे।
विवेक बिंद्रा जी ने दो शादियां की है, पहली शादी उनका २३ मार्च २०१० को गीतिका सभरवाल के साथ हुआ था। इनसे एक बेटा भी है जिसका नाम माधव बिंद्रा है। दूसरी शादी ६ दिसंबर २०२३ को यनिका बिंद्रा जी के साथ हुआ है।
विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) की प्रारंभिक शिक्षा St. Xavier College Delhi से की और अपनी बिसनेस MBA की पढ़ाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस से की है। इसके साथ ही इन्होने राय विश्वविद्यालय से मानव संसाधन प्रबंधन में पीएच.डी. पुर्ण किया है। इन्होने अपने कॉलेज और MBA की पढ़ाई का खर्चा ट्यूशन पढ़ाकर और शब्दकोश बेचकर पूरी की थी।
अपने एमबीए के दौरान, उन्हें अपने गुरुओं और आध्यात्मिक शिक्षकों के माध्यम से श्रीमद्भगवद गीता से परिचित कराया गया था, जिसके कारण से ही वह इंटेलेक्चुअल की तरफ उनका झुकाव हुआ और दूसरे की बातों को सुनकर उनके अंदर सन्यासी बनने का ख्याल आया। इसलिए एमबीए पूरा करने के बाद, वे वृन्दावन में शामिल हो गए और साधु के साथ रहना शुरू कर दिया। जहाँ इन्होंने 4 सालों तक सन्यासी का जीवन बिताया। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा अनमोल पल था । जो उसके जीवन उद्देश्य को एक सफल दिशा और गति दिया था।
बिंद्रावन में उनके गुरु जी ने जब उनके अंदर के छुपे प्रतिभा को पहचाना तो उन्होंने विवेक बिंद्रा को कॉर्पोरेट्स में उतरने का टिप्स दिया। अपने गुरु के दिए हुए इस आज्ञा को मानकर जब विवेक बिंद्रा प्रेरक वक्ता (Motivational Speaker) के रूप में इस मैदान में उतरे तो बहुत ही जल्द वह सफलता के शिखर पर पहुंच गए। आज वह मोटिवेशनल स्पीकर, कॉरपोरेट ट्रेनर, बिजनेस कंसलटेंसी हैं।
प्रेरक वक्ता के रूप में विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) का कैरियर:
इन्होने 2012 में ग्लोबल अकैडमी फॉर कंसलटिंग एंड ट्रेनिंग की स्थापना की जिसमे बड़े कंपनी के लिए काम करते थे जैसे मारुति, ओएनजीसी, गेल, वेदांता, हौंडा, एनटीपीसी आदि। बहुत जल्द ही इनके क्लाइंटों की संख्या हजार से ऊपर हो गए हो गई। लेकिन जब छोटे कंपनी और नये उभरते छोटे कंपनी पर धयान दिया तो 2019 में इस कंपनी का नाम बदलकर “बड़ा बिजनेस कंपनी (bada Business Pvt. Ltd.)” रख दिया।
आज अपने इस कंपनी के तहत विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) देश के हर शहर में जाकर, अपना सेमिनार दे रहे है। जहां पर जीवन में सफल कैसे होना है। अपने बिजनेस को कैसे सफल बना कर ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं। इसके बारे में, लोंगो को ज्ञान दे कर मोटीवेट कर रहे हैं और इससे लोगों, बड़े बिज़नेस और छोटे बिज़नेस को फायदा और सफलता मिल रहा है।
विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) की उपलब्धि और रिकॉर्ड:
विवेक बिंद्रा अपने खूबियों और गुणों के कारण अब तक के करियर में बहुत सारे उपलब्धि को पाया है और रिकॉर्ड को बनाया है। डॉ विवेक बिंद्रा 9 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और 3 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। इस तरह अब तक उनके नाम टोटल 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड हो चुके हैं। जिनमे में से कुछ मुख्य है –
विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के उपलब्धि:
- बेस्ट कारपोरेट ट्रेनर- मारुति सुजुकी
- बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर- मारुति सुजुकी
- बेस्ट कारपोरेट ईयर- मारुति सुजुकी (2012 )
- इंडिया ग्रेटेस्ट ब्रांड एंड लीडर अवॉर्ड
- थिंग टैंक ऑफ कॉरपोरेट एशिया वर्ल्ड लीडरशिप फेडरेशन, दुबई
- बेस्ट सीईओ कोच इन इंडिया- टाइम्स ऑफ इंडिया
- मोस्ट इंस्पिरेशनल मोटिवेशनल स्पीकर- टाइम्स ऑफ इंडिया
- एशिया का बेस्ट बिज़नेस कोच अवार्ड- आईआईटी रुड़की
- बेस्ट कीनोट स्पीकर- आगरा बिज़नेस फोरम
- गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
- AME एक्सीलेंस अवार्ड
- द गेम चेंजर ऑफ द ईयर- इकोनॉमिक्स टाइम्स
विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के कुछ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड:
- विश्व का सबसे बड़ा बिसनेस लेसन (24 अप्रैल 2020)
- विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन बिक्री लेसन (31 मई, 2020)
- विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन रणनीति प्रबंधक लेसन (27 जून, 2020)
- विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन इवेंट ( Topic -How to Start up)(15 अगस्त 2020)
- विश्व का सबसे बड़ा रिटेल मैनेजमेंट लेसन (Sept 27, 2020)
- विश्व का सबसे बड़ा लीडरशिप लेसन इवेंट (20 जून, 2021)
- विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन इवेंट (Topic- 40 Low-cost Marketing Ideas) (15 अगस्त 2021)
विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) का नेट वर्थ:
मीडिया सूत्रों के अनुसार, भारत का एक सफल बिजनेसमैन और कारपोरेट ट्रेनर होने के नाते विवेक बिंद्रा जी का प्रतिमाह कमाई करीब 85 लाख रुपए है और उनकी कुल संपत्ति करीब 90 करोड़ रुपये आंकी गई है। इनकी कमाई का मुख्य स्रोत “बड़ा बिजनेस कंपनी (bada Business Pvt. Ltd.)”, कारपोरेट ट्रेनिंग, सोशल मीडिया तथा मोटिवेशन स्पीच और बड़े-बड़े सेमिनार है।
My latest articles – Is COVID-19 back again in India- 2023: सतर्क हो जायें कोविद के नये वेरिएंट-JN.1 से
Dr Akshata Krishnamurthy is the first Indian in NASA: यात्रा नासा से मंगल ग्रह के रोवर हैंडलिंग तक
My traveling website for explore- Exploring A Nature – Trip, Tour And Travel Guide Blog