Founder of Sahara India Group-Subrata Roy, passed away at 75 years: सुब्रत रॉय का मुंबई में निधन
महशुर ३० वर्षिये भोजपुरी यूट्यूबर मालती चौहान (YouTuber Malti Chouhan)अपने ससुराल, उत्तर प्रदेश के काली जगदीशपुर गांव में स्थित अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुवे मृत अवस्था में पाई गई गया । मालती चौहान (Malti Chouhan) ‘मालती चौहान फन’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसपर इस वक्त 6.7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इस यूट्यूब चैनल पर अब तक लगभग 2400 से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है ।
मालती चौहान (Malti Chouhan) का फेमस होना:
मालती चौहान (Malti Chouhan) एक यूटूबर थी जो अपने पति -विष्णु चौहान के साथ मिलकर देशी स्टाइल में रील्स और वीडियो बनाती थी। दोनों अपनी लगन और मेहनत से समय में ही काफी लोकप्रिय हो गए थे। मालती चौहान (Malti Chouhan) की शादी विष्णु चौहान के साथ २०२१ में हुए थी । पहले मालती चौहान “विष्णु राज फन” नाम के आईडी से विडिओ बनती थी फिर बाद में मालती चौहान खुद के आईडी ‘मालती चौहान फन’ बनाकर विडिओ बनाने लगी । मालती चौहान के परिश्रम और लगन का परिणाम यह हुवा की बहुत जल्द ही कम समय में ७ लाख से ज्यादा फोलोवर्स और फैन्स हो गए । फिर तो नाम, फेम और पैसा बहुत जल्द हो गया ।
युटुब पर इसके विडियो को काफी पसंद किया जाने लगा विशेषकर भोजपुरी के लोग । इस तरह काली जगदीशपुर गांव के गरीब परिवार के विष्णु राज और उनकी पत्नी मालती चौहान (Malti Chouhan) ने अपने अथक परिश्रम और लगन से शोशल मिडिया पर बड़े यूट्यूबर के रूप में अपनी पहचान तीन वर्ष के भीतर ही बना लिया।
मालती चौहान (Malti Chouhan) का पूरा मामला :
इधर विगत तिन महीनों से मालती चौहान (Malti Chouhan) और विष्णु चौहान के बिच विवाद और अनबन चल रहा था और इसका इजहार दोनों अपने अपने विडियो बनाकर कर रहे थे जिसमे एक दुसरे पर आरोप लगाते सोसल मिडिया पर दिख रहे थे । इस विवाद का मुख्य कारण एक दुसरे पर अफेयर को लेकर शक करना। आगे जाकर यह विवाद काफी तुल पकड़ता गया फिर मारा- पिटी की बात तक पहुच गया। फिर दोनों पति- पत्नी एक दुसरे पर अवैध सबंध होने का आरोप लगाने लगे ।
इसके साथ ही दोनों अपने अपने चनेलों पर विडियो बनाकर एक दुसरे पर आरोप भी लगाने लगे । जिसकी शोसल मिडिया पर काफी चर्चा का विषय भी बना हुवा था । कई बार दोनों के बीच का विवाद थानों तक भी जा चूका था ।
उनके नजदीकी लोगों से यह खबर आ रही है की इस विवाद का मुख्य वजह अर्जुन वर्मा नाम के युवक का मालती चौहान के साथ अफेयर का शक होना है । सबसे आश्चर्य की बात यह है की विगत १० दिन पूर्व विष्णु राज ने मालती चौहान की दोबारा शादी अर्जुन वर्मा नाम के युवक के साथ अपने उपस्थिति में कराइ थी जो नाथनगर महुली का रहने वाला है । इस शादी का विडियो शोशल मिडिया पर काफी वायरल भी हुवा है । इस शादी के बाद मालती चौहान और विष्णु चौहान के बीच दोबारा समझौता हो गए और फिर मालती चौहान आपस अपने पहले पति विष्णु चौहान के पास आ गई थी ।
मालती चौहान अपने ससुराल अपने पति विष्णु चौहान के घर जाने से एक दिन पहले अपने ससुराल जाने का विडियो भी डाला था फिर अगले दिन मालती चौहान अपने घर में फंदे से लटकी मृत अवस्था में पाई गई।
इस सनसनी मौत के समाचार के बाद मालती चौहान (Malti Chouhan) के पिता दीपचंद्र ने दहेज हत्या का मुकदमा थाने में दर्ज किया । जिसके तुरंत बाद पुलिस ने मालती चौहान के पति विष्णु चौहान को हिरासत में ले लिया गया है और इसके साथ ही पुलिस ने शुक्रवार को दहेज हत्या के आरोप में पति को जेल भेज दिया और इस मामले को लेकर पूछताछ जारी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मालती चौहान की मृत्यु फंदे से लटकने के कारण होने की पुष्टि हो जाने पर एक नया मोड़ आ गया है।
मालती चौहान (Malti Chouhan) के फैन्स के बीच भरी शोक की लहर:
महशूर यूट्यूबर मालती चौहान (YouTuber Malti Chouhan) के दो वर्षीय मासूम बेटे ने मां को मुखाग्नि दी यह दृश्य काफी ह्रदय विदारक थी जिसको देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों और फैन्स की आंखें नम हो गईं।
महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर में मालती चौहान की असमय और अकस्मात मृत्यु से उनके प्रशंसकों और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में प्रशसंकों ने शुक्रवार को बिडहर घाट पर पहुंच कर उसे नम आंखों से विदाई दी।
इस तरह कम समय में यूट्यूब व फेसबुक पर लोकप्रियता हासिल करने वाली मालती चौहान (Malti Chouhan) ने सभी को सदा के लिए अलविदा कह दिया । जिसके कारण उसकी मृत्यु पर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में फैले मालती चौहान के प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
मेरा लेटेस्ट आर्टिकल- OnePlus launches OnePlus AI Music Studio- अपना खुद का संगीत बनाएं और उसकी रचना करें
My travellig website- Exploring A Nature