Worldwide Box Office Collection 2025: Daaku Maharaaj  एवं Ram Charan-Shankar की फिल्म Game Changer फिल्मो ने कैसा किया परफॉरमेंस ? आइये जानते है।

Anushka Panwar
Worldwide Box Office Collection: Daaku Maharaaj and Game Changer Movies

Worldwide Box Office Collection : 2025 साल की शुरुआत में Daaku Maharaaj  एवं Ram Charan-Shankar की Game Changer जैसी फिल्मो ने ली दस्तक आइये जानते है इनका परफॉरमेंस एवं कलेक्शन

साल की शुरुआत में दो जबरदस्त मूवीज Daaku Maharaaj एवं Ram Charan-Shankar की Game Changer देखने को मिली हैं। बॉबी देओल (Bobby Deol) की डाकू महाराज जो कि कल यानी 12 जनवरी को थिएटर में रिलीज की गई है। इस पिक्चर का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग ₹30 से ₹35 करोड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार Ram Charan-Shankar की फिल्म जो कि 10 जनवरी को रिलीज की गई है। इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म ने तीसरे दिन केवल ₹16 करोड़ की कमाई की है जिसकी वजह से यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है।

दोनों फिल्मों के बीच प्रदर्शन को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि फिलहाल अभी भी competition काफी ज्यादा है। आइए इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन एवं कलेक्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Worldwide Box Office Collection
Worldwide Box Office Collection

Worldwide Box Office Collection Day 1: Daaku Maharaaj फिल्म का प्रदर्शन

Daaku Maharaaj फिल्म जो कि जैसा कि आपको बताया गया कल ही यानी 12 जनवरी को रिलीज की गई है। पहले ही दिन फिल्म ने बड़ा धमाका कर दिया है। यह फिल्म की नेट कमाई के बारे में बताएं कि लगभग 22.50 करोड़ रुपये के आस-पास है। जानकारी के अनुसार यह नंदामुरी बालकृष्ण के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक बन गई है।

यह मूवी  को काफी ज्यादा पॉजिटिव फीडबैक मिल रहे हैं यानी कि यह दर्शकों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इसके साथ ही दर्शकों के द्वारा इसके एक्शन सीक्वेंस और विजुअल्स की भी तारीफ की जा रही है। आइए नीचे दिए गए पैराग्राफ में जानते हैं इस फिल्म की स्टोरी के बारे में।

यह भी पढ़ें: मीठे पेय शर्करा के कारण डायबिटीज और हृदय रोग

Worldwide Box Office Collection Day 1: फिल्म की स्टोरी

डाकू महाराज एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म एक सामान्य व्यक्ति को डाकू बनने पर मजबूर कर देने की यात्रा पर बनाई गई है। फिल्म में प्रमुख किरदार के रूप में नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) दिखाए देते हैं। इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण अपने समुदाय की रक्षा एवं अत्याचार के खिलाफ लड़ाई करते हैं। यह फिल्म न केवल एक मनोरंजन का स्रोत है बल्कि सामाजिक मुद्दों के खिलाफ कदम उठाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश भी देती है।

Worldwide Box Office Collection Day 1: Daaku Maharaaj
Worldwide Box Office Collection Day 1: Daaku Maharaaj

Worldwide Box Office Collection Day 1: मूवी में निभाने वाले किरदार

डाकू महाराज फिल्म में निभाने वाले किरदारों की सूची इस प्रकार है:

मुख्य पात्र (Main Character)

यह  फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) एक डाकू महाराज का किरदार निभाते हैं।

विलेन(Villain)

फेमस भारतीय एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इस फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभाते हुए दिखाए जाते हैं।

इन किरदारों के अलावा और भी कई कलाकार जैसे – प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, चंदिनी चौधरी, रवि किशन, सचिन खेडेकर, हर्षवर्धन, उर्वशी रौतेला फिल्म में नजर आएंगे।

Worldwide Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

डाकू महाराज फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में जानकारी दे कि इस फिल्म ने 46 से 50 करोड़ रुपये के बीच का कलेक्शन कर लिया है।यह  फिल्म कुल 110 करोड़ के प्रोडक्शन बजट में बनाई गई है। इस फिल्म ने स्पेसिफिक क्षेत्र जैसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगभग 2.31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। आइए अब जानते हैं राम चरण-शंकर की Game Changer फिल्म के बारे में।

यह भी पढ़ें: भारत का पहला वाटर मेट्रो मोदी ने कोचि में किया उद्घाटन

Worldwide Box Office Collection Day 3: फिल्म का प्रदर्शन

राम चरण शंकर एवं कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर ने तीसरे दिन भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस फिल्म को शुरुआत में दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था परंतु नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराजा के बाद इसकी कमाई में निरंतर गिरावट दिखाई दी है। फिल्म को दर्शकों के बीच पसंद नहीं किया जाने की वजह नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज बताई जा रही है क्योंकि इस फिल्म के रिलीज ने फिल्म इंडस्ट्री मार्केट में competition बढ़ा दिया है।

Worldwide Box Office Collection Day 3: Game Changer
Worldwide Box Office Collection Day 3: Game Changer

Box Office Collection Day 3: मूवी की स्टोरी

राम चरण शंकर एवं कियारा आडवाणी की यह मूवी  एक ईमानदार IAS अधिकारी पर आधारित है। इसमें वह IAS अधिकारी समुदाय में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध कदम उठाते हैं और लड़ाई लड़ते हैं। इस फिल्म में राम चरण शंकर ने डबल रोल निभाते हुए नजर आते हैं जिसमें वे पिता और बेटे दोनों के किरदार को निभाते हैं। यह फिल्म हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है।

Box Office Collection Day 3: मूवी में निभाने वाले किरदार

Ram Charan-Shankar: इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में नजर आते हैं। इसके अलावा उन्होंने दो और रूप में किरदार निभाया हैं।

इसके अलावा अन्य किरदार जैसे – कियारा आडवाणी, एस जे सूर्या, अनजली, श्रीकांत, सुनिल, समुथिरकानी आदि दिखाए देते हैं।

Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

यह मूवी  लगभग 400 करोड़ रुपये में बनाई गई है। बॉक्स ऑफिस पर movie के हुए तीन दिनों का कलेक्शन इस प्रकार है:

पहला दिन

फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये कमा कर एक धमाकेदार ओपनिंग की थी।

दूसरा दिन

कलेक्शन के दूसरे दिन लगभग 57.84% की गिरावट आ गई जिसकी वजह से दूसरे दिन यह फिल्म 21.6 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई।

तीसरा दिन

मूवी  के तीसरे दिन कलेक्शन में दूसरे दिन से भी कम कमाई की गई है जिसके कारण अभी तक फिल्म ने कुल सिर्फ 89.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

आइए देखते हैं आने वाले दिनों में ये दोनों मूवीज – Daaku Maharaaj एवं Ram Charan-Shankar की Game Changer में से कौनसी फिल्म Worldwide Box Office Collection में कितने करोड़ का बिजनेस करके लौटेगी और साल 2025 की ब्लॉकबस्टर मूवीज में शामिल होगी या नहीं।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: यह लिंक देखें

Share This Article
By Anushka Panwar Writer
Follow:
मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।
Leave a comment