SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की जल्द मार्च 2025 तक होगी धरती पर वापसी, एलन मस्क का बड़ा मिशन

Anushka Panwar
SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS: साथियों, जैसा कि हम जानते हैं, पिछले 8-9 महीनों से अमेरिका के दो एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) International Space Station (ISS) में फंसे हुए हैं। उन्हें वापस लाने के उद्देश्य से बड़े-बड़े स्पेस ऑर्गेनाइजेशन जैसे, SpaceX (Space Exploration Technologies Corporation) और  NASA (National Aeronautics and Space Administration) निरंतर कार्य कर रहे हैं, परंतु उनके द्वारा किए गए इन 8-9 महीनों में कोई प्रयास सफल नहीं रहे हैं।

इसी वजह से अमेरिकी सरकार पर कई प्रकार से दबाव आ रहा है। साथियों, क्या आप जानते हैं स्पेस ऑर्गेनाइजेशन किस प्रक्रिया का उपयोग कर अमेरिका के दोनों एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वापस लाने की योजना बना रहा है? यदि नहीं, तो आइए जानते हैं।

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ट्विटर के माध्यम से Elon Musk के SpaceX को एस्ट्रोनॉट्स वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपे जाने की जानकारी दी गई है, आइए जानते हैं विस्तार से।

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कई तकनीकी कारणों की वजह से अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री काफी महीनों से International Space Station (ISS) में फंसे हुए हैं। इस दौरान कुछ समाधान न निकलने पर अमेरिकी सरकार द्वारा Elon Musk की कंपनी SpaceX द्वारा इन्हें वापस Earth लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ट्विटर के माध्यम से प्रदान की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Elon Musk ने इस दी गई जिम्मेदारी को स्वीकारते हुए इस मिशन पर कार्य करने का आश्वासन दिया है कि जल्द वह सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर लाने में कामयाब रहेंगे।

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS
SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS: किस मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री भेजे गए थे?

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) और बुच विलमोर(Butch Wilmore) 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से भेजे गए थे। यह मिशन केवल 8 दिनों का था, परंतु जैसा कि हम सब जानते हैं, पिछले 8-9 महीनों से उनकी वापसी नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार एस्ट्रोनॉट्स का अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में रुके रहने का मुख्य कारण है, अंतरिक्ष यात्रा के दौरान  स्टारलाइनर के पांच थ्रस्टर्स बंद हो गए थे जिसके कारण उन्हें यान की दिशा नियंत्रित करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, और इसी वजह से अमेरिकी सरकार उनकी जल्द से जल्द वापसी की योजना बना रही है।

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS: NASA और SpaceX ने क्यों मिलाया हाथ?

एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने के दो बड़े ऑर्गेनाइजेशन NASA (National Aeronautics and Space Administration) और SpaceX (स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन) के द्वारा साथ में कार्य करने का निर्णय लिया गया है ताकि जितना जल्द हो सके अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स की धरती पर वापसी हो पाए। साथियों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SpaceX पहली बार NASA  मिशन में कार्य नहीं कर रहा है। SpaceX, 2012 से ISS को कमर्शियल सप्लाई प्रदान करने का कार्य कर रहा है। इतना ही नहीं, 2020 से एजेंसी के कमर्शियल क्रू मिशन को भी ऑपरेट कर रहा है।

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS
SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS: किस प्रक्रिया से सुरक्षित वापस लाए जाएंगे एस्ट्रोनॉट्स?

एस्ट्रोनॉट्स को एक प्रमुख यान का उपयोग कर प्रमुख प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए वापस लाया जाएगा, जो इस प्रकार है:

  • क्रू ड्रैगन यान का उपयोग: अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल किया जाएगा। यह यान नासा के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसका उपयोग पहले भी एस्ट्रोनॉट्स की सफलतापूर्वक वापसी के लिए किया गया है।
  • नए चालक दल की लॉन्चिंग: एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी से पहले एक टीम को ISS पर भेजा जाएगा ताकि मिशन के दौरान किसी समस्या से न जूझना पड़े।
  • सुरक्षित वापसी का समय: अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के यान को ISS पर फरवरी 2025 को भेजने की योजना बनाई जा रही है।
  • प्रवेश और लैंडिंग प्रक्रिया: क्रू ड्रैगन यान ISS से अलग होने के बाद पृथ्वी की ओर आएगा। इसे इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह वायुमंडल में प्रवेश करते ही नियंत्रित तरीके से लैंडिंग करने में कामयाब रहेगा।
  • स्वास्थ्य जांच और तैयारी: अंतरिक्ष यात्रा के बाद, अंतरिक्ष यात्रियों के पृथ्वी पर लौटने से पहले स्वास्थ्य संबंधी प्रक्रिया से गुजरना होगा ताकि वे सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर उतर सकें।

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS: एस्ट्रोनॉट्स की वापसी पर पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन की क्या रही प्रतिक्रिया?

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी पर पॉलिटिशियन “डोनाल्ड ट्रंप” और बिजनेसमैन “एलन मस्क” कई प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए नजर आए, जो इस प्रकार है:

  • डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर एलन मस्क से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि “मैंने एलन मस्क और स्पेसएक्स से कहा है कि वे उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को लाने के लिए जाएं, जिन्हें बाइडेन प्रशासन द्वारा लगभग छोड़ दिया गया है”।
  • एलन मस्क: ट्रम्प के अनुरोध का समर्थन करते हुए Elon Musk ने कहा है कि “हम उन्हें जल्द से जल्द वापस लाएंगे”।

साथियों,  नासा ने प्रमुख रूप से यह सुनिश्चित किया है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की स्वास्थ्य स्थिति बिलकुल ठीक है और वे अपनी नियमित गतिविधि में निरंतर कार्य कर रहे हैं।

Elon Musk के द्वारा मिशन से संबंधित जानकारी ट्विटर पर देखने के लिए यहां क्लिक करें

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS: क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान की खासियतें, कैसे करेगा वापसी में मदद?

साथियों, क्या आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वापसी के लिए क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को ही क्यों चुना गया है? आइए जानते हैं इस यान की प्रमुख खासियतों के बारे में:

रीयूजेबल डिजाइन: यह इस प्रकार का रॉकेट है जिसे कई बार उपयोग में लाया जा सकता है और इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने में लगने वाली लागत को कम करना है।

स्वचालित डॉकिंग प्रणाली: यह अंतरिक्ष यान ऑटोमेटिकली अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ने की क्षमता रखता है।

लॉन्च एस्केप सिस्टम: क्रू ड्रैगन में एक लॉन्च एस्केप सिस्टम लगा हुआ होता है। इस सिस्टम का उपयोग रॉकेट असफल होने पर क्रू को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

सुविधाजनक नियंत्रण प्रणाली: कैप्सूल में टच स्क्रीन की सुविधा प्रदान की गई है, जो इसके उपयोग को काफी सरल बना देती है।

सुरक्षित लैंडिंग: क्रू ड्रैगन चार बड़े पैराशूट के द्वारा समुद्र में उतरता है, जो इसकी सुरक्षित लैंडिंग को सुनिश्चित करता है।

SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS
SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS

साथियों, आप अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ( Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) को SpaceX Will Bring Back Astronauts Trapped on ISS यानी कि SpaceX एवं NASA के द्वारा वापसी के लिए प्रारंभ किए जाने वाले मिशन के बारे में क्या सोचते हैं? क्या यह सफलतापूर्वक दोनों एस्ट्रोनॉट्स को पृथ्वी पर लाने में सफल रहेगा? बताइए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में।

Share This Article
By Anushka Panwar Writer
Follow:
मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।
Leave a comment