Salman Khan की Sikandar movie का Teaser सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जल्द होगी मूवी रिलीज़:
Salman Khan की नई Sikandar Movie का फैंस द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। Nadiadwala Grandson, The production company द्वारा जानकारी दी गई है कि 28 दिसंबर, 2024 को 4:05 PM पर मूवी के Teaser को रिलीज कर दिया गया है। हालाँकि जानकारी के अनुसार टीज़र को 27 दिसंबर 2024 को सलमान खान के 59वे जन्मदिन पर रिलीज़ करने का प्लान किया गया था, परन्तु 26 दिसंबर 2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया। जिसके कारण उनके सम्मान में साउथ डायरेक्टर मुरुगुदास ने X पर जानकारी देते हुए कहा कि वे टीज़र अब शनिवार, यानि कि 28 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ होगा।
![Salman Khan: Sikandar Movie](https://i0.wp.com/subahtimes.com/wp-content/uploads/2025/01/Salman-Khan-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A4%88-Sikandar-Movie-%E0%A4%95%E0%A4%BE-Teaser-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86-%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A4%BC-1-1.png?resize=1170%2C780&ssl=1)
Sikandar Movie को Pushpa 2 से ज्यादा Screens पर रिलीज़ होगी:
Most Awaited Sikandar Movie का टीज़र (Teaser) जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आया है। टीज़र के व्यूज के बारे में बात की जाये तो अभी तक यह लगभग 51,201,816 व्यूज इस टीज़र आ चुके हैं। यह फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में 5000 Screens पर थिएटर में लांच होगी। यह बताया जा रहा है कि यह सलमान की सबसे बड़ी मूवी रिलीज़ में से एक रहेगी। यह फिल्म 2024 की ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा 2 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को वर्ल्डवाइड लगभग 12 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था और हिंदी में 4500 स्क्रीन्स मिली थीं।
See u again kal subah theek 11.07 baje… #SikandarTeaserTomorrowhttps://t.co/3odhAvSVgR #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss@iamRashmika @DOP_Tirru@NGEMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/ik7Vgi2w7f
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 26, 2024
इस टीज़र की Duration लगभग 1 मिनट 40 सेकंड है। इस टीज़र में सलमान अपने सिग्नेचर स्टाइल और गुस्से से भरे हुए अंदाज में नजर आए। इसमें सलमान बंदूकों से भरे कमरे में घूमते हुए दिखाया गया है । इसके बाद वह इसमें एक डायलॉग बोलते हैं, “सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। सिर्फ मेरे मुड़ने की देरी है।” और फिर वे अपने चारों ओर खड़े सभी दुश्मनों को मारना शुरू कर देते हैं।
आप यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर: व्हाइट बॉल क्रिकेट 2024-25 ट्रॉफी।
मोस्ट अवेटेड Sikandar Movie के स्टारकास्ट:
सिकंदर मूवी के स्टारकास्ट के बारे में अगर बताया जाए तो इसमें सलमान के साथ पुष्पा २ की श्रीवल्ली मतलब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इसमें खास रोल निभाएंगी। इसके साथ ही सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), सत्याराज जोशी (Satyaraj Joshi), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), शरमन जोशी (Sharman Joshi), प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), चेतन्य चौधरी (Chaitanya Chowdhary), नवाब शाह (Nawab Shah) और अजीनी धवन (Ajini Dhawan) भी अपने सुपर डुपर और चिर परिचित अंदाज में नजर आएंगे। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में सलमान को एक्शन किरदार में देखने के लिए भी फैंस काफी लालायित है जो जल्द ही पूरा होने वाली है।
Sikander Movie के Teaser पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन:
सलमान की सिकंदर मूवी का टीज़र जारी होते ही फैंस ने अपनी शानदार प्रतिक्रिया व्यक्त करना शुरू कर दिया है। इस मूवी के टीज़र को काफी पसंद किया जा रहा है और इससे यह उम्मीद की जा रही है कि पुष्पा-2 से ज्यादा पैसा कमाएगी।
सिकंदर मूवी के टीज़र पर फैंस इस प्रकार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुवे नज़र आए:
- एक यूजर ने लिखा, “भाईजान फुल ऑन एक्शन मोड में बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं।”
- तो दूसरे यूजर यह कहते हैं, की “सलमान ईद के मौके पर छा जाएंगे… यह फिल्म पुष्पा 2 के रिकॉर्ड को तोड़ देगी… और रश्मिका संग उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन है।”
- एक अन्य यूजर तो यह लिखते हैं, की “आर मुरुगादॉस ने फिर एक मास्टरक्लास तैयार किया है जिससे थियेटर्स में इस फिल्म को देखने में मजा आ जाएगा।”
![Salman Khan: Sikandar movie](https://i0.wp.com/subahtimes.com/wp-content/uploads/2025/01/Salman-Khans-Sikandar-5000-Screens-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%9C%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%A6-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%A5%E0%A4%BF%E0%A4%8F%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B2%E0%A5%89%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%9A.png?resize=1170%2C780&ssl=1)
Salman Khan की Sikandar Movie का ओवर व्यू:
सलमान की यह नई हिंदी भाषा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म ए. आर. मुरुगादॉस (A. R. Murugadoss) द्वारा निर्देशित (Directed) की गई है और इसका निर्माण (Production) नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी (Nadiadwala Grandson Entertainment Production Company) द्वारा किया गया है। Sikandar Movie का निर्माण साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के द्वारा किया गया है। यह फिल्म आधिकारिक रूप से 10 अप्रैल 2024 को ईद के समय घोषित कर दी गई थी।
सिकंदर फिल्म के म्यूजिक को प्रीतम (Pritam) ने कंपोज़ किया है जबकि संतोष नारायण (Santosh Narayanan) ने बैकग्राउंड स्कोर, तिरु (Tiru) ने छायांकन (Cinematography) और विवेक हर्षन (Vivek Harshan) ने संपादन(Editing) किया है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि यह फिल्म ₹400 करोड़ के प्रोडक्शन बजट में तैयार की गई है। इसलिए सभी को यह जानने का बेसब्री से इंतज़ार है कि यह कितने हजार करोड़ का बिजनेस करके जाएगी।
Sikandar Movie थिएटर में कब रिलीज़ होगी ?
Salman Khan की मोस्ट अवेटेड नई Sikandar Movie के Teaser के बारे में जानने के बाद अब इस मूवी की रिलीज़ डेट के बारे में बता दें कि यह मूवी 28 मार्च 2025 को ईद–उल–फितर के खास मौके पर सभी थिएटर में रिलीज़ की जाएगी। सिकंदर के अलावा और कई फिल्में जैसे – किक 2, जो कि सलमान खान की साल 2014 में आई फिल्म का सीक्वल है, भी चर्चा में हैं, मगर कुछ खास जानकारी या अपडेट अभी नहीं दी गई है।
इस मूवी की घोषणा साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने बहुत पहले की थी। सिकंदर फिल्म के Teaser पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म भी 2025 की 5000 Screens पर लॉन्च होने वाली ब्लॉकबस्टर में से एक हो सकती है। अब देखना यह है कि यह दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरा उतरने में कामयाब रहेगी।
Sikandar Movie का ऑफिशियल Teaser