Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर पर बांद्रा स्थित घर में घुसकर चाकू से 6 बार जानलेवा हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Anushka Panwar
Saif Ali Khan Knife Attack: लीलावती अस्पताल में किया गया भर्ती ।

Saif Ali Khan Knife Attack: कई समय से बॉलीवुड एक्टर्स पर कई जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। यह इस चीज का सूचक है कि फिलहाल सेलेब्रिटीज कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। इसी प्रकार एक और नई घटना सामने आई है – Saif Ali Khan Knife Attack, जिसमें Saif Ali Khan पर चाकू से खतरनाक हमला किया गया है। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई अन्य सेलिब्रिटीज जैसे – सलमान खान, एपी ढिल्लों, सोनू निगम, आदित्य नारायण आदि के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। आइए साथियों, इस जानलेवा घटना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।

बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan Knife Attack, कैसे और कहां किया गया यह जानलेवा हमला? आइए जानते हैं।

बॉलीवुड फिल्म के मशहूर एक्टर Saif Ali Khan पर अचानक एक जानलेवा हमला किया गया है। यह हमला उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर के अंदर किया गया है। यह घटना 16 जनवरी 2025 को रात 2 बजकर 30 मिनट पर की गई। इस दौरान एक अनजान व्यक्ति उनके बेटे के रूम में घुसकर निरंतर 6 बार चाकू से वार करता है। जिसकी वजह से उन्हें काफी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Saif Ali Khan Knife Attack
Saif Ali Khan Knife Attack

Saif Ali Khan Knife Attack: कैसी है बॉलीवुड एक्टर की स्वास्थ्य स्थिति

Saif Ali Khan पर निरंतर 6 बार चाकू से हमले किए जाने की वजह से उन्हें गंभीर चोट आई है। उनकी स्वास्थ्य हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के तत्काल बाद रात 3 बजकर 30 मिनट के दौरान मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 6 बार चाकू से हमले के दौरान, 2 चोट काफी गंभीर आई हैं, जो कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास आई हैं।

इस हमले के बाद लीलावती हॉस्पिटल में सैफ अली खान की प्लास्टिक और न्यूरो सर्जन द्वारा सर्जरी की गई है, जिसके दौरान लगभग तीन इंच लंबा धारदार टुकड़ा Saif Ali Khan की बॉडी से बाहर निकाला गया है। साथियों, आपकी जानकारी के लिए बताएं कि सैफ फिलहाल आईसीयू में एडमिट हैं। बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ अभी “Out of Danger” (खतरे से बाहर) हैं।

Saif Ali Khan Knife Attack पर प्रमुख हस्तियां एवं अन्य सेलिब्रिटीज अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए

16 जनवरी 2025 को हुए Saif Ali Khan Knife Attack के बाद सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर निम्नलिखित तरीकों से प्रमुख हस्तियां एवं अन्य सेलिब्रिटीज अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आए जो कि इस प्रकार हैं:

  • सलमान खान(Salman Khan): सलमान खान ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की एवं सभी से सतर्क रहने की गुजारिश की।
  • कंगना रनौत(Kangana Ranaut): यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के लिए इस घटना को एक गंभीर चुनौती बताते हुए कहती हैं कि सेलेब्रिटीज की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
  • जूनियर एनटीआर (नंदमुरी तारक रामाराव जूनियर) (Jr NTR -Nandamuri Taraka Rama Rao Jr.): सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर यह एक्टर X पर लिखते हैं कि “सैफ सर पर हुए हमले की खबर से स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
  • पूजा भट्ट(Pooja Bhatt): यह कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूजा भट्ट “लॉ एंड ऑर्डर पर कहती हैं की हमारे पास कानून तो है, पर व्यवस्था कहां है?”
  • शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे(Anand Dubey): शिवसेना के प्रमुख नेता का कहना है कि “जब सेलेब्रिटीज और VIPs सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों का क्या होगा? पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई, फिर बाबा सिद्दीकी की हत्या और अब सैफ अली खान पर हमला। मुंबई में कानून-व्यवस्था है या नहीं? देवेंद्र फडणवीस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
  • NCP (SP) नेता सुप्रिया सुले(Supriya Sule): NCP (SP) नेता कहती हैं कि “Saif Ali Khan पर हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करती हूं।”
Saif Ali Khan Knife Attack
Saif Ali Khan Knife Attack

Saif Ali Khan Knife Attack के बाद परिवार की स्थिति

हालांकि Saif Ali Khan की इस घटना के बाद परिवार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, परंतु वे इस परिस्थिति का एकजुटता के साथ सामना कर रहे हैं। उनकी पत्नी करीना कपूर खान मीडिया से वार्तालाप के दौरान कहती हैं कि “सैफ को काफी चोट आई है, परंतु अब उनकी हालत स्थिर है। एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने मीडिया से अपील की है कि उनके परिवार से संबंधित प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।”

Saif Ali Khan Knife Attack के बाद उनकी टीम का कहना

Saif Ali Khan Knife Attack के बाद करीना कपूर खान की टीम ने बयान के दौरान बताया है कि सैफ और करीना के घर में चोरी करने की कोशिश की गई है। इस दौरान शैफ अली खान की हाथापाई हुई और इस दौरान सैफ को चाकू से चोट पहुंचाई गई। उनका कहना है कि घर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने मीडिया और उनके फैंस से रिक्वेस्ट की है कि “कृपया धैर्य रखें और किसी भी अफवाह से बचें। पुलिस जांच कर रही है। आपका सहयोग और चिंता के लिए धन्यवाद।”

सैफ अली खान
सैफ अली खान

Saif Ali Khan Knife Attack के बाद पुलिस और सरकार द्वारा लाए गए सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन

Saif Ali Khan Knife Attack के बाद Saif Ali Khan  एवं करीना कपूर खान के बांद्रा स्थित घर पर इस जानलेवा घटना के बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। नेताओं द्वारा सुझाव दिया गया है कि सेलेब्रिटीज के घर में बुलेटप्रूफ खिड़कियाँ लगाने की आवश्यकता है।

आइए देखते हैं इस Saif Ali Khan Knife Attack के बाद किन सुरक्षा नियमों को सेलेब्रिटीज एवं आम जनता के लिए लाया जाता है और साथ ही कब तक सैफ अली खान प्रॉपरली ठीक हो पाते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता शैफ अली खान के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: सैफ अली खान – विकिपीडिया

Share This Article
By Anushka Panwar Writer
Follow:
मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।
Leave a comment