Junior Mehmood Dies At 67 from Cancer: सबको हंसाने वाला अब नहीं रहा

Junior Mahmood
Junior Mehmood
Junior Mehmood

70 के दशक के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार और सबका चहेता Junior Mehmood (जूनियर महमूद) अपने  उम्र के 67 साल के पड़ाव पर सबको हंसाने वाला अब नहीं रहा, सबको रुला कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे लंबे समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे । जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी के अनुसार  जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को करीब 12 बजे तक सांताक्रूज़ कब्रिस्तान में किया जाएगा जहाँ उनकी माँ को भी दफनाया गया था । उनका देहांत उनके आवास पर सुबह 2:15 बजे मुंबई में हुवा है ।

उनके के बेटे हसनैन के कथन के अनुसार, हम सभी को उनके के पेट के कैंसर के चौथे चरण के बारे में 18 दिन पहले पता चला था। टाटा मेमोरियल अस्पताल के डीन ने बताया की इस स्तर पर उपचार और कीमोथेरेपी बहुत दर्दनाक होती है इसलिए घर पर ही देखभाल और ख्याल रखने का सुझाव दिया था।  Subah Times (सुबह टाइम्स) के टीम मेंबर्स के तरफ से ईश्वर से प्राथना है की  उनकी शाश्वत आत्मा को शांति मिले।”

Junior Mehmood (जूनियर महमूद) का जीवन परिचय:

उनकी ख्याति एक हास्य कलाकार के रूप में अधिक थी। अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में अब तक 250 से अधिक फिल्मों में काम किया था। हास्य अभिनेता Junior Mehmood, को उनकी फिल्म “कारवां,” “हाथी मेरे साथी,” और “मेरा नाम जोकर” जैसी बॉलीवुड क्लासिक्स में उनकी यादगार, सफल और बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। अनुभवी चरित्र अभिनेता का असली नाम नईम सैय्यद था। उनके के परिवार में उनकी पत्नी लता और दो बेटे हैं।

उनका नाम Junior Mehmood (जूनियर महमूद) कैसे पड़ा:

उनका का अपना असली नाम मोहम्मद नईम था। लेकिन उनका ऑन स्क्रीन नाम Junior Mehmood (जूनियर महमूद) था और यह नाम दिवंगत कॉमेडी आइकन महमूद ने 1968 की फिल्म “सुहाग रात” में स्क्रीन स्पेस साझा के उपरान्त दिया था।

उनका नाम देने के पीछे की दिलचस्प कहानी यह है।  एक बार महसुर कॉमेडियन महमूद ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर सभी स्टार्स को बुलाया था, लेकिन मोहम्मद नईम को नहीं बुलाया। जिससे वह बहुत दुखी हुवे और उन्होंने ये कहा की  ‘मैं एक छोटा आर्टिस्ट हूं, इसलिए मुझे आपने नहीं बुलाया। यह जानकार महमूद ने जूनियर महमूद बुलाया और उसे अपना नाम देकर अपना चेला बना लिया फिर तो मोहम्मद नईम उसके बाद जूनियर महमूद के नाम से जानने लगे और इसी नाम से महसूर भी हुवे जो आज भी है।

बहुत लोगों को यह लगता है की उनका महशुर दिवंगत कॉमेडियन महमूद के बेटे है या उनका कोई रिस्तेदार है मगर ऐसा नहीं है। इन दोनों का केवल एक प्रोफेशन रिस्ता था और दोनों अपने समय के एक महसूर कलाकार थे।

Junior Mehmood (जूनियर महमूद) का फिल्मो में रुझान की कहानी:

उनके बचपन में, उनके बड़े भाई फिल्मों के सेट पर फोटोग्राफर के रूप में   काम करते थे और जब भी घर आते थे तो वे फिल्मो के बारे में दिलचस्प बातों को  बताया करते थे जिसे बार बार सुन कर प्रेरित हो जूनियर महमूद फ़िल्मी दुनियां के प्रति आकर्षित होने लगे थे। फिर तो वह अपने भाई के साथ सेट पर भी जने लगे।

एक दिन सेट पर ‘कितना नाज़ुक है दिल” फिल्म की सूटिंग चल रही थी। उस वक्त  महान कॉमेडियन जॉनी वॉकर थे के साथ एक बच्चा का सूटिंग चल रहा था और वह बच्चा अपने डायलॉग को बोल नहीं पा रहा था तभी उन्होंने कहा की ये डायलॉग तो मै बहुत आसानी से बोल लूंगा, डॉयरेक्टर ने जूनियर महमूद को उस डायलॉग के साथ अभिनय करने को कहा।

इस तरह फिल्म “कितना नाज़ुक है दिल” से उनकी फ़िल्मी कैरिअर की सुरुवात हुई और फिर वह अपने फ़िल्मी कैरियर में पिछे मुड़ कर नहीं देखा और अपने इस फ़िल्मी कैरियर में सफलता के सीढ़ियों पर आगे बढ़ते गये।

Junior Mehmood (जूनियर महमूद) का फ़िल्मी सफर:

जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में “मोहब्बत जिंदगी है” फिल्म से की थी जो 1966 को रिलीज़ हुवा था।  उनके महसूर फिल्मो में नौनिहाल, कारवां, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर, सुहाग रात, ब्रह्मचारी, कटी पतंग, हरे रामा हरे कृष्णा, गीत गाता चल, इमानदार, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, आज का अर्जुन, गुरुदेव, छोटे सरकार और जुदाई जैसी जैसे फिल्मे सुमार है जिसमे उनकी दमदार अभिनय रहा है।

उन्होंने एक से बढ़कर एक सफल फिल्मो में काम किया था जिसमे गीत गाता चल, दीवानगी और अंखियों के झरोखे से जैसी फ़िल्में भी शामिल है।  इसके साथ ही उन्होंने “प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा”,”एक रिश्ता साझेदारी का” और तेनाली रामा जैसे टेलीविजन शो में कुछ समय के लिए अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। यह तेनाली रामा शो उनका आखिरी टीवी था। उन्होंने कई मराठी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया।

अपने एक्टिंग के जलवे से उस समय के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया। लेकिन  उनकी इस सफलता ने उनके बड़े होने पर साथ नहीं दिया और फिर उनका बड़े होने के साथ साथ उनका स्टारडम खत्म होता चला गया फिर धीरे धीरे गुमनामी की जिंदगी जीने लगे।

Junior Mehmood (जूनियर महमूद) की अंतिम इक्छा:

Junior Mehmood (जूनियर महमूद) की अंतिम इच्छा महसूर अभिनेता जीतेन्द्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की थी जिसके बाद दोनों उनके आवास पर जाकर मुलाकात किया और इसको सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। जीतेन्द्र के साथ जॉनी लिवर ने भी उनके आवास पर जाकर भेंट किया। उनकी दूसरी इच्छा थी की जब वो इस दुनिया से जाएँ तो सभी उन्हें एक अच्छे आदमी के तौर पर सभी याद करे।

आज सबको हसाने वाले वह सबको रुला कर इस दुनिआ से विदा हो गए । उनको बेहतरीन अभिनय के लिए और एक हास्य कलाकार के रूप में हमेसा याद किया जाता रहेगा। Subah Times (सुबह टाइम्स) प्राथना करता है की ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

Read More post-

  1. Famous CID Actor Dinesh Phadnis Passes Away at 57: दिनेश फडनीस के चाहने वालों को सदमा
  2. Kntara Chapter-1 scared teaser out- फाडू टीज़र देखकर दहल जाएंगे
  3. Are You Know, Animal Movie के साथ वो 6 मूवी जो दिसम्बर में रिलीज़ होगी

My travel blog website- Exploring A Nature

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version