Kantara Chapter-1 scared teaser out – फाडू टीज़र देखकर दहल जाएंगे

Kantara Chapter-1, kantara a legend chapter-1, Movie, Film, Subah Times, Kantara Chapter-1 Movie, Kantara, Kantara Chapter-1 First Look, Kantara Chapter-1 Teaser, Rishab Shetty

Kantara Movie
Kantara Chapter-1 Movie
Kantara Chapter-1 Movie

Kantara Chapter-1 (कंतारा चैप्टर-1) फिल्म का पहला लुक और इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जो काफी शानदार, जबरदस्त और खतरनाक है। इसके पहले कांतरा की अपार सफलता और दर्शकों के बेहतरीन रिस्पांस के बाद मेकर्स ने Kantara Chapter-1 (कंतारा चैप्टर-1) को लाने फैसला लिया है, और अब इसका बेहतरीन टीज़र रिलीज़ भी कर दिया है जो दर्शक काफी दिनों से बहुत बेसर्बी से इंतजार कर रहा था।

फिल्म Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1):

Kantara Chapter-1 (कंतारा चैप्टर 1) एक आने वाली  भारतीय कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो वैश्विक सिनेमाई परिदृश्य में धुम मचा दिया था। यह 2022 की फिल्म कंतारा का प्रीक्वल है। यह फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित है जो भारत के दक्छिन में  बनवासी कदंबों के शासनकाल के दौरान लिखी गई थी।

Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1) कन्तारा एक कन्नड़ भाषा की फिल्म है जिसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही यह फिल्म 6 अन्य भाषाओं में भी रिलीज  होगी जिसमे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बंगाली भाषा में अगले साल-2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित है, और इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स बैनर के तहत विजय किरागांदुर द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म का अनुमानित बजट 125 करोड़ है।

Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1) की शूटिंग नवम्बर-2023 के अंत में शुरू होगी. फिलहाल फिल्म के कलाकारों का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म का पहला लुक जो जारी किया गया है वह असाधारण है जो एक अलग दुनिया का आभास दिलाती है और यह काल्पनिक दुनियाँ दर्शकों की सोच से परे और रोमांचक से भरपूर दुनिया है।

पिछले साल-2022 के Kantara (कंतारा)  फिल्म में कलाकरों की कुशल, बेहतरीन और जबरदस्त अभिनय ने दर्शकों को दीवाना और पागल बना दिया था और जो अपनी लोककथाओं पर आधारित कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। कंतारा 14 अक्टूबर, 2022 को हिंदी में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म (Kantara Chapter-1) कहानी एक वन अधिकारी और एक नागरिक के बीच घटी एक सच्ची घटना पर आधारित थी। ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहे थे की ‘कंतारा’ फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य अपनी पुरानी परंपराओं को याद करना था। इसी जुनून के कारन दर्शकों/फैंस को अगले पार्ट के आने का बेसब्री से इंतजार है।

Kantara Chapter-1 (कंतारा चैप्टर 1) फिल्म की पृठभूमि:

Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1) का जो फर्स्ट लुक टीजर में जारी किया गया है जिसमे ऋषभ शेट्टी बेहतरीन और खतरनाक नजर आ रहे हैं । ऋषभ शेट्टी का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक वाला टीजर उस पौराणिक किंवदंती के उत्पत्ति का एक आभासी झलक देता है जिस पर २०२२ की फिल्म Kantara (कांतारा) आधारित थी।

Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1) टीज़र के शुरुआती शॉट में यह दृश्य दिखाया गया है जिसमें ऋषभ जंगल के बीच में चाँद की शानदार रोशनी में खड़ा है। टीज़र का यह दृश्य यह आभास दिलाने की कोशिश  कर रहा है कि ऋषभ इस ईश्वरीय ऊर्जा की रोशनी में अपने आपको अतीत के गहराइयों से जोड़ने की कोशिस कर रहा है।  यह फिल्म अतीत और वर्तवान को जोड़कर दिखाने की कोशीश की है।  जो 345-540 ईस्वी के पौरणिक पंजुर्ली देइवा और गुलिगा देइवा के इर्द गिर्द घूमती है।  ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहे थे की ‘कंतारा’ फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य अपनी पुरानी परंपराओं को याद करना था।

Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1) फिल्म की कहानी का पौराणिक गाथा से सम्बन्ध:

अगर Kantara Chapter-1 (कंतारा चैप्टर 1) फिल्म का अनुमान लगाना है और समझना है तो हमें अपने उन पौराणिक कथाओं और कहानियों को जानना और समझना होगा,  इसके साथ ही हमें अपने उन परम्पराओं को भी जानना और समझना होगा जो हमारा अतीत से सम्बन्ध है और हमारे पूर्वजों के गौरव शाली गाथा का आधार भी है।  तो आइये हम अपने उन पौराणिक गाथाओं और परम्पराओं को संछेप में जाने जो इस फिल्म का आधार है।

Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1) फिल्म की कहानी कर्नाटक के प्राचीन, शाही परिवार राजवंश कदंब  के शासनकाल से माना जाता है। जिसका कर्नाटक के वर्तमान उत्तर कन्नड़ जिले पर शासन होता था।  पौराणिक कथाओं के अनुसार  कदंब की उत्पत्ति तीन आंखों वाले चार-सशस्त्र योद्धा त्रिलोचन कदंब (कदंब साम्राज्य के संस्थापक मयूरशर्मा के पिता) से हुई। जो किदवंती के अनुसार  वे कदंब के पेड़ के नीचे भगवान शिव के पसीने से अस्तित्व में आये थे । जबकि एक अन्य किंवदंती के अनुसार  वे (मयूरशर्मा) स्वयं भगवान शिव और देवी भूमि के पुत्र थे।

इसके साथ ही इसी छेत्र में तुलु पौराणिक कथाओं के अनुसार पंजुरली देइवा और गुलिगा देइवा की उत्पत्ति के बारे में बताया गया है जो हिन्दू के देव भगवान्  शिव और माता पार्वती से प्रारंभ माना जाता है। जिसमे पंजुर्ली देइवा पूरे तुलुनाड में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवताओं में से एक है, जो 800-700 ईसा पूर्व का है।

Kantara chapter -1 Movie

Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1) फिल्म का निष्कर्ष:

Kantara Chapter-1 (कांतारा चैप्टर 1) टीजर देखने से तो यह आभास होता है की कांतारा चैप्टर 1 2022  की फिल्म कांतारा की तरह ही बहुत शानदार, जबरदस्त और हिट होने वाली फिल्म होगी।  टीजर देखने के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ गई और इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।

Read my more post- Are You Know, Animal Movie के साथ वो 6 मूवी जो दिसम्बर में रिलीज़ होगी

Nawaj Modi Singhania का सिंघानिया परिवार से क्या झगड़ा है

Please explore my travel website also- Exploring A Nature

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version