Bhojpuri song Chadhal Jawaani Rasgulla का धमाकेदार एंट्री 100M क्लब में

Subah Times
Chadhal Jawaani Rasgulla
Chadhal Jawaani Rasgulla
Chadhal Jawaani Rasgulla Song

Chadhal Jawaani Rasgulla (चढतजवानी रसगुल्ला):

नीलकमल सिंह का गाना (Chadhal Jawaani Rasgulla) ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ धमाकेदार रूप से बुलंदियों को छूटे 100M क्‍लब में एंट्री कर ली है। इस गाने को नीलकमल सिंह के साथ शिल्पी राज  ने मिलकर गाया है। यह गाना इस साल १७ मई को यूट्यूब के  टी  सीरीज़ हमार भोजपुरी पर रिलीज़ किया गया था।  इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी जी ने लिखे हैं। इस गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह और निर्देशक लक्की विश्वकर्मा हैं।  (Chadhal Jawani Rasgulla) ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ गाना इस क्‍लब में सबसे तेजी से पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है । आपको जानकार आश्चर्य होगा की यह गाना सबसे तेज़ी के साथ इस क्लब में पहुंचा है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Chadhal Jawaani Rasgulla के कलाकारों का अभिनय:

Chadhal Jawaani Rasgulla (‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’) गाने को नम्रता मल्ला और नीलकमल पर फिल्माया गया है। इस गाने में एक्‍ट्रेस नम्रता मल्‍ला की अदाएं धमाल मचा रही हैं और नीलकमल सिंह भोजपुरी के जाने- माने कलाकार जो सुपर स्टार भी हैं। Chadhal Jawaani Rasgulla (‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’) गाने में नम्रता मल्ला की अदाएं काफी मदमस्त और फैंस को बेकाबू करने वाली है।  दोनों अपने इस गाने की अपार सफलता से बेहद खुश हैं।

Chadhal Jawaani Rasgulla गाना का युवावों में क्रेज़:

भोजपुरी गाने का धूम आजकल सब जगह है पहले जैसा अब नहीं रहा है जब भोजपुरी गाने को छेत्रिये लोगों द्वारा ही सुना और पसंद किया जाता है। आजकल के डिजिटल और टेक्नोलॉजी  के युग में अब तो भोजपुरी गाने का क्रेज़ सब जगह धूम मचा रही रही है।  अब तो देश की सीमाओं को लांघकर विदेशों में भी भोजपुरी गाना धूम मचा रही है। इसी क्रम में (Chadhaal Jawani Rasgulla) ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ आजकल अपने गाने के धुन पर युवाओं को थिरकने पर मजबूर दे रहा है।

Chadhal Jawaani Rasgulla गाना का धमाकेदार रिकार्ड्स:

Source- T-Series Hamaar Bhojpuri

Chadhal Jawaani Rasgulla (‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’) गाने ने ऐसा जादू कर दिया है की अब तो शादियों और पार्टियों में इस गाने को जमकर पसंद किया जा रहा है और बजाय जा रहा है।  इसका परिणाम यह है की मई- २०२३ में इस गाने को लांच करने से लेकर अब तक इस गाने को 110 मिलियन से ऊपर इस गाने को सुना जा चूका है। (Chadhal Jawaani Rasgulla) ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ गाना रिलीज़ के साथ ही धमाल मचा दिया था।

Chadhal Jawaani Rasgulla (‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’)  फिल्म का गाना और इसके म्यूजिक के साथ डांस जबरदस्त कमाल का है जिस पर नम्रता मल्ला का बोल्डनेस डांस लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है। आपको जानकार यह आश्चर्य होगा की Chadhal Jawaani Rasgulla (‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’) गाने पर धरल्ले से रील्स सोशल मीडिया पर बनाये जा रहे हैं अब तक १० मिलियन से ज्यादा रील्स इस पर बन चुके हैं। अब भी इस ठण्ड के मौसम में नम्रता मल्ला अपने  लटके और झटके के साथ अपने बोल्नेस्स से इस ठण्ड में भी आग लगा रही है।

निष्कर्ष:

Chadhal Jawaani Rasgulla (‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’)  गाने के कलाकार नम्रता मल्ला और नीलकमल दोनों एक मंझे हुवे कलाकार है तथा गाने को एक टीम वर्क के तहत जो इस गाने को फिल्माया गया है वह बेहतरीन है और इसी बेहतरीन का कमाल है की यह Chadhal Jawaani Rasgulla (‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’) गाना 100 M क्लब में इतनी जल्दी सामिल हो गया है। लेकिन मै यह अनुभव करता हूँ की इस तरह के गाने को परिवार के साथ सुना नहीं जा सकता है इसलिए अगर गाने में दिखाये गए बोल्डनेस दृश्यों पर धयान देकर बनाया जाए तो यह और बेहतरीन हो सकता है ।

उम्मीद है की आगे आने वाले समय में इसी तरह के बेहतरीन अभिनय वाला गाना देखने और सुनने को मिलेगा और लोगों को विशेषकर युवावों को तो बेसब्री से इन्तजार रहेगा।

More post for read-  Are You Know, Animal Movie के साथ वो 6 मूवी जो दिसम्बर में रिलीज़ होगी

Kantara Chapter-1 scared teaser out – फाडू टीज़र देखकर दहल जाएंगे

My travelling website- Exploring A Nature

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version