नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaj Modi Singhania) रेमंड लिमिटेड समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) की पत्नी है। इस वक्त यह समाचार मीडिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में है । नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaj Modi Singhania) ने तलाक के समझौते के तहत अपने अलग हो रहे पति गौतम सिंघानिया के $.14 बिलियन की निजी संपत्ति में से 75 प्रतिशत की मांग की।
नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) का परिचय :
53 वर्षीय नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) का जन्म मुंबई में 1 जनवरी, 1969 को पारसी समुदाय में हुवा है । उनके पिता का नाम नादर मोदी था जो अपने समय के जाने-माने वकील थे। नवाज (Nawaz Modi Singhania) की पूरी पढाई मुंबई में हुई है जिसमे प्रारंभिक शिक्षा मुंबई की ग्रांट रोड पर स्थित न्यू एक्टिविटी स्कूल में हुई थी । उसने अपनी बीए की पढाई सेंट जेवियर्स कॉलेज से की उसके बाद गवर्नमेंट लॉ कॉलेज और केसी लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री हासिल की।
नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaj Modi Singhania) की रूचि फिटनेस और स्पोर्ट्स में कॉलेज के सुरुवाती समय से थी इसलिए उसने बहुत जल्द ही बॉडी आर्ट फिटनेस सेंटर की सुरुवात “नवाज बॉडी आर्ट” ( Nawaz Body Art) के नाम से दक्षिण मुंबई में सुरु की। जो आज भी एक पेशेवर फिटनेस ट्रेनर के रूप में कायम है।
नवाज गौतम सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) के साथ 8 साल प्रेम प्रसंग में रहने के बाद 1999 में विवाह के बंधन में बांध गईं। नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) की गौतम सिंघानिया से दो बेटियां हैं जिनका नाम निहारिका और निशा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा की नवाज एक लेखिका भी है और उसने किताबें भी लिखी है जिसका नाम है – ” पॉज, रिवाइंड : नेचुरल एंटी -ऐजिंग टेक्निक्स” इसके साथ ही नवाज “फिटनेस विद बॉडी आर्ट” के नाम से Spotify पर पॉडकास्ट भी चलती है ।
नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और हमेशा अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन से सबंधित पलों को अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करती रहती है। आप नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) की सक्रियता इसी से लगा सकते हैं की उसके इंस्टाग्राम पर 2.41 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) और गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का विवाद:
नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) और गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) के बिच विवाद का मुख्य कारण क्या है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही दोनों में से किसी ने इसके बारे में कुछ कहा है। लेकिन मिडिया के अनुसार दोनों के बिच पारिवारिक विवाद विगत कुछ महीनो से चल रहा है ।
मगर यह विवाद मिडिया में ज्यादा चर्चा का विषय तब बना जब एक विडियो शोशल मिडिया पर वायरल हुवा जिसमें कथित तौर पर नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) को उनके पति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) द्वारा आयोजित दिवाली पार्टी में शामिल होने के लिए ठाणे के अपने आवास में प्रवेश करने से रोका जा रहा है और वायरल वीडियो में नवाज को आवास के गेट के बाहर छड़ी के साथ असहाय अवस्था में बैठे हुए दिखाया गया है।
वीडियो वायरल होते ही दोनों के बीच मामला बढ़ गया और सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। इसके बाद नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) ने मीडिया के सामने खुलकर अपने पति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) पर बहुत सारे घर के अंदर हुवे अत्याचार के आरोप लगाए जो काफी गंभीर थे।
नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) के इस गंभीर आरोपों पर गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने कोई टिप्पणी नहीं दिया। गौतम सिंघानिया ने मीडिया को केवल ये कहा है की “अपनी दो खूबसूरत बेटियों के हित में और अपने परिवार की गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए मै उन आरोपों पर, जो मेरे ऊपर लगाये गये हैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा। इसलिए मेरी इस निजता और निर्णय का सम्मान करें।
पिछले हफ्ते रेमंड ग्रुप के अरबपति चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की घोषणा की थी। जिसके परिणाम स्वरूप नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) ने भी तलाक के समझौते के तहत अपने से अलग हो रहे पति से 75 प्रतिशत की मांग की।
नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) -गौतम सिंघानिया विवाद का शेयर पर प्रभाव :
अरबपति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) के इस पारिवारिक झगड़े का असर उनकी कंपनी रेमंड ग्रुप के शेयरों और बाजार पूंजी पर नकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है। सिंघानिया परिवार के झगड़े के सुर्खियों में आने के बाद और गौतम सिंघानिया द्वारा नवाज मोदी के सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) कंपनी बोर्ड पर निदेशक पद से हटाये जाने की घोषणा के बाद से रेमंड के शेयर लगातार 10 दिनों से गिर रहे हैं । 13 नवंबर के बाद से कुल स्टॉक की कीमत 12 प्रतिशत से अधिक गिर गई है।
रेमंड ग्रुप का कुल मार्केट कैप वर्तमान में ₹10,985.33 करोड़ हो गई है, जो कई महीनों में पहली बार ₹11k करोड़ से नीचे आया है। इस तरह शेयर की कीमतों में लगातार गिरावट से इसके मार्केट कैप में लगभग ₹1,500 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
My more Articles- Are You Know, Animal Movie के साथ वो 6 मूवी जो दिसम्बर में रिलीज़ होगी
How to earn money online while travelling: ऑनलाइन पैसे कमाने के 8 तरीके
My travelling blogging website- Exploring A Nature