नई Jio 5G Smartphone जल्द होने वाला है मार्केट में लॉन्च, टारगेट करेगा 2G मोबाइल यूजर्स
Jio भारत में Cheapest 4G स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद सबसे Cheapest 5G Smartphone लॉन्च करने वाला है। इस सस्ते Jio 5G Smartphone (जियो 5G स्मार्टफोन) को लॉन्च करने के दौरान Reliance Jio कंपनी के टारगेट ऑडियंस वो करोड़ों यूजर्स रहने वाले हैं जो फिलहाल 2G मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं।
Reliance Jio भारत की एक ऐसी कंपनी बन गई है जो 5G सेवाएं दे रही है। सस्ते मोबाइल के साथ कुछ दिनों पहले चीपेस्ट लैपटॉप जिसका नाम “JioBook” भी लेकर आई है जिसे मात्र 15,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। आने वाले साल में Jio का टारगेट, देश के सभी सर्कल्स में 5G सेवाएं प्रदान करने का है।
Jio 5G Smartphone: Qualcomm चिप मेकर के साथ Jio करेगा साझेदारी
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, जियो 5G स्मार्टफोन को Create करने के लिए चिपमेकर Qualcomm के साथ टाई-अप किया है। Qualcomm के एक अधिकारी बताते हैं कि जो यूजर्स 2G मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं, यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। कुछ दिनों पहले Reliance Jio ने दूरसंचार नियामक (Telecommunication Regulator) से 2G सर्विस को बंद करने का आग्रह किया है, जिसके माध्यम से एक बड़ा मार्केट जिओ की 5G सर्विस का उपयोग कर पाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio की 5G सर्विस स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, इसी वजह से रिलायंस जिओ ने इसका नाम “True 5G” रखा है। इसे Reliance Jio ने 2022 के अक्टूबर में लॉन्च किया था। जियो ने साल 2022 में आयोजित अपने 45वें AGM के दौरान MWC 2024 के मंच पर जियो और Qualcomm की साझेदारी की घोषणा की गई थी।
Jio 5G Smartphone की स्पेसिफिकेशन्स और टूल्स
Jio 5G Smartphone को 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की HD+ Display पर लॉन्च किया जायेगा। यह फोन स्क्रीन IPS LCD (In-Plane Switching Liquid Crystal Display) पैनल पर बनी होगी जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगी। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जो मोबाइल को ग्लास प्रोटेक्शन प्राप्त कराएगी।
जियो 5G स्मार्टफोन को गूगल के Pragati OS पर कार्य कराया जायेगा। Pragati OS को गूगल द्वारा खासतौर पर भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए डेवलप किया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट भी यूजर्स को मिलता है। इसको को प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट पर लॉन्च किया जायेगा। यह 5जी मोबाइल फोन को 4 GB RAM + 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जायेगा जिसमें इसके साथ एक्स्ट्रनल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।
Jio 5G Smartphone: स्पेसिफिकेशन्स इस प्रकार हैं:
- 6.5″ HD+ Display
- 13MP + 2MP Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
- 4GB RAM
- 32GB Storage
- Pragati OS
- Qualcomm Snapdragon 480
- 5,000mAh Battery
Jio 5G Smartphone: टूल्स इस प्रकार हैं:
Jio 5G Smartphone की इंटरनेट स्पीड: इसकी की लीक फोटो में Jio 5G Service चलती हुई दिखाई गई है। इस इंटरनेट स्पीड टेक्स्टिंग में 470.17Mbps डाउनलोड स्पीड प्राप्त हुई है और 34.25Mbps अपलोड स्पीड मिल रही है। यह मोबाइल Jio 5G n78 Band पर चल रहा है।
Jio Phone 5G Smartphone की लुक:
- फ्रंट पैनल: Jio फोन 5 की लीक फोटो में फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले जाएगी जो ‘यू’ शेप में रहेगी। इस नॉच के ठीक ऊपर स्पीकर भी दिया हुआ होगा। स्क्रीन के तीन किनारों जहां नैरो बेजल्स वाले दिए जायेंगे वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद रहेगा। डिस्प्ले पर ही टच नेविगेशन बटन नज़र आ रहे होंगे।
- रियर पैनल: 5G Smartphone का बैक पैनल प्लास्टिक बॉडी वाला होगा जिसे शायद हटाकर अलग भी किया जा सकेगा। यहां उपरी ओर बीच में वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा जिसमें दो लेंस और एक फ्लैश मौजूद रहेगा।
- साइड पैनल: रिलायंस जिओ के दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर नज़र रहेगा एवं इसी के नीचे पावर बटन भी मौजूद होगा। इस फ़ोन के नीचले पैनल पर स्पीकर और यूएसबी पोर्ट देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: भारत vs ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट – भारत 185 रन पर आउट.
क्या होगी Jio 5G Smartphone की कीमत?
Jio 5G Smartphone लगभग 99 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) की कीमत में खरीदा जा सकता है और इस फोन के सबसे बड़े मॉडल की कीमत लगभग 12,000 रुपये की रेंज में रखी जाएगी। सबसे Cheapest 5G Smartphone मार्केट में फिलहाल 9,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। जियो ने 2016 में JioPhone 4G फीचर फोन लॉन्च किया था, जिसे टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में काफी लोकप्रियता मिली थी। जियो का यह जियो 5G स्मार्टफोन भी उन शहरों में लोकप्रिय होने के चांस हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio Phone 5G एक से अधिक मेमोरी वेरिएंट्स में बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Jio 5G Smartphone: कब होगा लॉन्च?
जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि आने वाली 29 अगस्त 2025 को Reliance Jio Company , Reliance AGM 2025 को आयोजित की जाने वाली है। यह Reliance Jio की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग होगी जो 29 अगस्त 2024 को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। यह बताया जा रहा है कि Jio कंपनी इसी दिन अपने Jio 5G Smartphone को इंडिया में लॉन्च करेगी।
अधिक जानकारी के लिए, आप यहां क्लिक करें और Jio के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।