iPhone Links to Starlink for Better Network: Apple ने SpaceX के फाउंडर के साथ की पार्टनरशिप, नो सिग्नल में भी काम करेगा एप्पल का फोन

Anushka Panwar
iPhone Links to Starlink for Better Network

iPhone Links to Starlink for Better Network:वर्तमान समय में साथियों, जैसे कि आप सभी जानते हैं, टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रकोप ने लगभग हर क्षेत्र को उच्च स्तर तक प्रभावित किया है। इस दौरान कई ऐसी टेक्नोलॉजी को विकसित किया गया, जिसकी वजह से उपयोगकर्ता का जीवन काफी आसान हो गया है। इसी प्रकार वर्तमान समय में एक नई टेक्नोलॉजी का निर्माण हुआ है, जो कि खासकर  iPhone यूजर के लिए लाभदायक होने वाली है और Elon Musk के SpaceX द्वारा विकसित की गई है । आइए जानते हैं साथियों, ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी को Apple’s iPhone में  इंटीग्रेट किया गया है, जो कि उनके यूजर्स के लिए बेनेफिशियल रहेगी।

साथियों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple Company के द्वारा Elon Musk के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत उन्होंने Starlink को  iPhone  के साथ जोड़ने का जिक्र किया है। इसके इंटीग्रेट करने की वजह से एप्पल मोबाइल के उपयोगकर्ता ऐसे एरिया में भी मैसेज भेज पाएंगे, जहां नेटवर्क संबंधी समस्या हो। वर्तमान समय में कनेक्टिविटी के लिए उपयोग में ली जाने वाली सैटेलाइट इस समस्या को सॉल्व नहीं कर पाई है।

iPhone Links to Starlink for Better Network
iPhone Links to Starlink for Better Network

Elon Musk’s Starlink: यह एक प्रकार की cutting-edge इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवाओं में से है। यह Elon Musk की कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। Elon Musk की Starlink की सर्विस लोअर अर्थ ऑर्बिट (LEO) में लगे हुए हजारों छोटे सैटेलाइट्स के नेटवर्क पर आधारित है, जो कि तीव्रता एवं बिना किसी डिले के वैश्विक स्तर पर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने का कार्य करती है। आइए जानते हैं किस प्रकार कार्य करती है।

  • सिग्नल ट्रांसमिशन: एप्पल फोन उपयोगकर्ता को Starlink सैटेलाइट्स से सिग्नल प्राप्त करने के लिए एक डिश एंटीना को इंस्टॉल करना होता है, जिसके माध्यम से सैटेलाइट को सिग्नल प्राप्त होता है और मॉडेम के द्वारा इसे इंटरनेट कनेक्टिविटी में बदला जाता है।
  • लोअर ऑर्बिट: साथियों, Starlink के सैटेलाइट्स लोअर अर्थ ऑर्बिट में लगाए जाते हैं, जिसकी वजह से यह तेजी से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैटेलाइट से कनेक्टेड यूजर्स लगभग 25 से 220 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड प्राप्त कर सकते हैं, जो कि वर्तमान समय में प्रदान की जाने वाली सेवाओं की तुलना में काफी ज्यादा है।
  • खराब मौसम में कार्यक्षमता: Starlink सिस्टम को खराब मौसम जैसे बारिश और कोहरे में भी कार्य के लिए सक्षम बनाया गया है।
  • डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस: जैसा कि बताया गया, अब iPhone यूजर बिना सिग्नल के भी संदेश भेज सकते हैं। इसके लिए SpaceX ने T-Mobile के साथ पार्टनरशिप की है ताकि मोबाइल प्रॉपर्टी सैटेलाइट से कनेक्ट रहे।
  • iPhone यूजर को मिलने वाले फायदे: इस सर्विस का प्रमुख रूप से उपयोग इमरजेंसी सर्विस के लिए किया जा सकेगा। खासकर पहाड़ों, जंगलों और समुद्र जैसे क्षेत्रों में।
iPhone Links to Starlink for Better Network
iPhone Links to Starlink for Better Network

सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सेवा फिलहाल उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जो नीचे दिए गए criteria के अंतर्गत आते हैं। आइए जानते हैं:

  • iOS 18.3 अपडेट: यह सेवा उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने अपने iPhone को iOS 18.3 में अपडेट किया हुआ है।
  • मॉडल: वर्तमान समय में Starlink सेवा केवल iPhone14 और अन्य नए मॉडल्स के लिए उपलब्ध है।
  • बीटा प्रोग्राम में शामिल यूजर्स: SpaceX के फाउंडर के पार्टनर T-Mobile ने इस सेवा को पूर्ण रूप से सभी उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च करने से पहले एक बीटा प्रोग्राम को कंडक्ट किया है, जो कि सिर्फ चुनिंदा iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए है।
  • भौगोलिक सीमाएँ: फिलहाल एप्पल कंपनी के द्वारा यह सर्विस को सिर्फ अमेरिका में ही प्रारंभ किया गया है, परंतु संभावना है कि अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।

Elon Musk’s Starlink अन्य Satellites से प्रमुख रूप से अलग है। आइए जानते हैं किस प्रकार से:

  • ग्लोबलस्टार बनाम Starlink: Satellite से अपने मोबाइल को कनेक्ट करने से पहले “Emergency SOS via Satellite” फीचर ग्लोबलस्टार सैटेलाइट्स से कनेक्ट किया गया था, जिसके अंतर्गत यूजर को सैटेलाइट की दिशा में ले जाना पड़ता था।
  • कवरेज क्षेत्र: इस प्रकार की सर्विस को ऐसे क्षेत्रों में उपयोग के लिए डिजाइन किया गया था, जहाँ पर सेलुलर सेवा उपलब्ध नहीं होती है। वहीं अन्य Satellite की सेवाएँ आमतौर पर जियोस्टेशनरी सैटेलाइट्स पर आधारित होती हैं। यह सैटेलाइट अधिक ऊँचाई एवं अधिक लेटेंसी के साथ होती है।
  • उपयोगकर्ता अनुभव: Starlink  से कनेक्ट करने के बाद यह iPhone के लिए नो नेटवर्क एरिया में भी कनेक्ट रहना और भी आसान हो गया है। इस वजह से उपयोगकर्ता को अलग से कोई हार्डवेयर इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है।
iPhone Links to Starlink for Better Network
iPhone Links to Starlink for Better Network

Starlink से संबंधित जानकारी ट्विटर पर देखने के लिए यहां क्लिक करें

SpaceX Elon Musk’s Starlink कनेक्टिविटी की सेवा 29 जनवरी 2025 को iOS 18.3 अपडेट के साथ Apple Company द्वारा iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए प्रारंभ कर दी गई है। हालाँकि, यह अभी अपने बीटा टेस्टिंग फेज में है। साथियों, क्या आपने iPhone Links to Starlink for Better Network यानी कि Starlink Satellite द्वारा दी गई इस सुविधा का इस्तेमाल किया है और यह किस प्रकार आपके लिए फायदेमंद है या होगा, बताइए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में।

Share This Article
By Anushka Panwar Writer
Follow:
मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।
Leave a comment