Bamboo Vastu Tips: तो दोस्तों, क्या आपने कभी सोचा है कि एक छोटा-सा बांस का पौधा आपके जीवन में शांति, प्यार और समृद्धि ला सकता है? “क्या ये सच में काम करता है?” लेकिन बहुत से लोगों का विश्वाश है और कहना है की Bamboo Vastu Tips के अनुसार, अगर इसे सही दिशा में और सही तरीके से रखा जाए, तो यह आपके घर का वातावरण को बदल सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार कई ऐसे टिप्स बताये गए है जिनकी मदद से आप घर में सुख शान्ति समृद्धि ला सकते है । ऐसे में उन्हीं टिप्स में से एक है बैम्बू (बांस)। वास्तु शास्त्र में बैम्बू (बांस) को विशेष महत्व दिया गया है. बांस को सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि, शांति और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसे सही जगह पर रखने से घर में शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं। आइये जानते है बांस के कुछ सकारात्मक प्रभाव और इसको रखने के सही स्थान के बारे में, तो इसका जवाब हमने इस लेख में विस्तार से दिया है।
सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह:
बांस का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालता है। इससे बेडरूम में शांति और संतुलन बना रहता है।
स्वास्थ्य बनाये बेहतर(Bamboo Vastu Tips):
मेडिकल के हिसाब से भी बांस का पौधा आपके लिए बहुत लाभकारी होता है. माना जाता है की बांस का पौधा ऑक्सीजन स्तर को बढाता है और आपको दिल सम्बन्धी बीमारिया भी बहुत कम होती है।
पति-पत्नी के रिश्ते को बनाये बेहतर(Bamboo Vastu Tips):
जिन भी पति-पत्नी के बीच में आये-दिन मन मुटाव होते है तो ऐसे में आप बांस का पौधा अपने रूम में लगा सकते है। कहा जाता है की बांस का पौधा आपके रिश्ते में स्पार्क लेकर आता है और प्रेम को बनाये रखता है।
ऑफिस में रखने से बिजनेस में होगी बढ़त(Bamboo Vastu Tips):
बांस का पौधा पैसों से जुडी समस्या को दूर करता है. इसलिए अगर आपका बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है या आपको आये-दिन घाटे हो रहे है तो सोमवार की सुबह अपने ऑफिस में बांस का पौधा लगाए। यही नहीं इसे नियमित रूप से जल भी दें इससे मां लक्ष्मी मेहरबान होती है।
स्ट्रेस को करें दूर:
अगर घर में आये-दिन स्ट्रेस रहता है या घर के लोगों के बीच मनमुटाव होता है तो घर के ड्राइंग रूम में बांस का पौधा अवश्य लगायें।इससे घर के लोगों के बीच प्यार बना रहेगा।
इसे भी पढ़ें – Hair Care: बालों के झड़ने की समस्या को जड़ से खत्म करेंगें यह 3 घरेलू नुस्खे
इन जगहों पर जरुर रखें बांस का पौधा (Bamboo Vastu Tips):
- समृद्धि को लाने और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर भगाने के लिए मुख्य द्वार के पास बांस का पौधा रखें। सुनिश्चित करें कि यह प्रवेश द्वार के दाईं ओर हो।
- बांस के पौधों के लिए पूर्व और दक्षिण-पूर्व कोने बढ़िया हैं। पूर्व दिशा स्वास्थ्य और परिवार को ख़ुशी देती है, जबकि दक्षिण-पूर्व दिशा धन और समृद्धि को आकर्षित करती है।
- यदि आप पानी में बांस रख रहे हैं, तो हर 7-10 दिनों में पानी बदलें।
- बांस को सूर्य के प्रकाश से सीधा न रखें। अपने पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहाँ उसे पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश मिल सके, लेकिन सीधी धूप से बचें, क्योंकि इससे उसकी नाजुक पत्तियाँ झुलस सकती हैं।
- फेंगशुई के आधार पार बांस के पौधे में रिबन और सिक्के जरुर रखें. इससे आपको प्रभाव जल्द मिलते है।
भूलकर भी इस जगह न रखें बांस का पौधा (Bamboo Vastu Tips) :
दोस्तों तो अब सवाल ये है – “बांस को कहाँ और कैसे रखें?” अगर आप बांस का पौधा रखना चाह रहे है तो जितना संभव हो बाथरूम के पास या उसके नजदीक में बांस का पौधा न रखें।