Akshay Tritya: अक्षय तृतीया पर इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा धन लाभ

Pooja Kanjani

Akshay Tritya: आज अक्षय तृतीया है। शास्त्रों में माना जाता है कि इस दिन किया गया कार्य बिलकुल सही होता है, इसका सीधा स अर्थ यही है की इस दिन किए गए पूजन-हवन और दान से प्राप्त पुण्य मरते दम तक साथ होता है। माना जाता है इस दिन से से त्रेता युग की शुरुआत हुई थी, इसलिए इसे युगादि तिथि भी कहते है। इसका तात्पर्य है कि अगर आप आज के दिन कोई भी शुभ कार्य शुरू करते है तो वह सफल होता है और उसमे समृद्धि मिलती है।

आखिर क्या है पुराणों में अक्षय तृतीया (Akshay Tritya) की मान्यता और महत्व :

पुराणों की मान्यता के अनुसार इसी दिन (Akshay Tritya) कुबेर को देवताओं का कोषाध्यक्ष बनाया गया था। इस दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा भी की जाती है। महाभारत के आधार पर आज ही के दिन सूर्यदेव ने युधिष्ठिर को स्वर्ण अक्षय पात्र भेंट दिया था। इसी मान्यता को ध्यान में रखते हुए अक्षय तृतीया पर नए बर्तन और सोना खरीदने की विशेष परंपरा है। स्कंद पुराण के आधार पर अक्षय तृतीया के दिन लिया गया सोना कभी नष्ट नहीं होता तथा समृद्धि लाता है।

Akshya Tritya 2025: अक्षय तृतीया पर जरुर करें यह अनुष्ठान, जिससे खुल जायेगा बंद किस्मत का ताला

Akshay Tritya पर मां लक्ष्मी की करें आराधना:

Akshay Tritya

इस दिन कहा जाता है की मां लक्ष्मी की पूजा मुख्यतः रुप से की जानी चाहिए. इससे जीवन में परेशानी नहीं होती है और सुख समृद्दी बनी रहती है। इस दौरान देवी आराधना का मंत्र – ॐ श्रीं श्रियै नमः अवश्य करें।

Akshay Tritya के दिन जरुर करें खरीदारी :

इस दिन की गई खरीदारी का लाभ लंबे समय तक रहता है। हिंदू धर्म में सोने को सबसे पवित्र, अविनाशी और देवताओं की धातु माना जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है।शास्त्रों में कहा गया है कि सोना पूर्व या उत्तर दिशा से खरीदना चाहिए। ब्रह्मांड पुराण के अनुसार घर की उत्तर दिशा में खरीदा गया सोना शुभ फल देता है। शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद सोना नहीं खरीदना चाहिए।

इन 3 राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला:

Akshay Tritya

वृषभ राशि: अक्षय तृतीया पर बनने वाले इन शुभ योगों से वृषभ राशि के लोगों को लाभ मिलेगा। करियर और धन के मामले में लाभ होगा। आप नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं। नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में प्रगति होगी और आपको खूब सफलता मिलेगी।

मिथुन राशि: अक्षय तृतीया पर बन रहे इन शुभ योगों का लाभ मिथुन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। अनुकूल ग्रह स्थिति नौकरी और व्यापार में लाभ दिलाएगी और आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी। इसके अलावा, आय के नए स्रोत भी खुलेंगे।

मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया भाग्यशाली दिन रहेगा। आपको अपने काम से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। कोई लंबित कार्य पूर्ण होगा तथा वाहन या संपत्ति खरीदने की संभावनाएं बनेंगी। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी।

Share This Article
Leave a comment