Aamir Khan New Girlfriend: गौरी स्प्रैट जो आमिर खान की 2025 में नई Beautiful गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं, जानिए विस्तार से।

Anushka Panwar
Aamir Khan New Girlfriend Gauri Spratt

Aamir Khan New Girlfriend: आमिर खान, जो कि एक जाने-माने एक्टर हैं, उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे थ्री इडियट्स (2009), दंगल (2016), तारे ज़मीन पर (2007) आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान समय में यह एक्टर फिर से सुर्खियों में है। परंतु साथियों, इस बार वजह कुछ और है।आप जानकर हैरान होंगे कि प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड Gauri Spratt के संबंध में खुलासा किया है, जिस वजह से वह फिलहाल काफी चर्चा में हैं।

आइए जानते हैं उनकी नई गर्लफ्रेंड आखिर कौन है? Gauri Spratt biography के अनुसार  उसकी क्या उम्र (Gauri Spratt age) है और Gauri Spratt age क्या करती है? इतना ही नहीं, कैसे यह दोनों एक-दूसरे (Gauri Spratt Aamir Khan) को जानते हैं?

Aamir Khan New Girlfriend: बैंगलोर की रहने वाली Gauri Spratt, एक बच्चे की माँ हैं, 60वें जन्मदिन पर सार्वजनिक रूप से किया रिलेशनशिप का खुलासा, जानिए उनकी आमिर से दोस्ती की कहानी।

आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर एक बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt Aamir Khan) के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक जानकारी दी है। उनका नाम गौरी स्प्रैट है और वह बैंगलोर की निवासी हैं। इतना ही नहीं, गौरी का एक छह साल का बेटा भी है। आमिर खान और गौरी काफी सालों से साथ में हैं और एक-दूसरे के साथ कार्य भी करते हैं। आइए गौरी के संबंध में और साथ ही उनके रिश्ते के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं।

Aamir Khan New Girlfriend
Aamir Khan New Girlfriend

यह भी पढ़ें: वानुआतु द्वीप: ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द

Aamir Khan New Girlfriend: कौन हैं गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt biography)?

साथियों, जैसा कि बताया गया है, गौरी स्प्रैट बैंगलोर की रहने वाली हैं और आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड हैं। गौरी  के पिता का नाम Robert Spratt हैं, और उनके दादा जी एक स्वतंत्रता सेनानी थे। जानकारी के अनुसार, वे एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, परंतु रिलेशनशिप में वे पिछले 1 साल से हैं।

गौरी स्प्रैट  की शिक्षा के बारे में पूछा जाए तो उनका हेयरड्रेसिंग का प्रोफेशनल बैकग्राउंड है और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में FDA की डिग्री हासिल की है। आमिर के द्वारा हाल ही में उनके रिश्ते को सार्वजनिक रूप से जानकारी दी गई और बताया गया कि उनका परिवार गौरी को खुले दिल से स्वीकार कर चुका है।

Aamir Khan New Girlfriend:गौरी स्प्रैट के पहले पति से जुड़ी जानकारी

साथियों, फिलहाल गौरी के पहले पति के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है और मीडिया के विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे पहले से ही शादीशुदा हैं और इनका एक छोटा बच्चा भी है। और वह फिलहाल आमिर खान के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनका परिवार भी इस चीज को स्वीकार कर चुका है।

Aamir Khan New Girlfriend
Aamir Khan New Girlfriend

Aamir Khan New Girlfriend: आमिर खान की अब तक कितनी शादियाँ हो चुकी हैं?

आमिर खान एक प्रतिभाशाली अभिनेता होने के साथ ही अपनी व्यक्तिगत जीवन के लिए भी काफी चर्चित रहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अभी तक दो शादियाँ की हैं।

पहली शादी – रीना दत्ता: आमिर ने अपनी पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी। उनके दो बच्चे भी हैं – जुनैद खान और इरा खान। आमिर के द्वारा दिसंबर 2002 में तलाक के लिए और उसके बाद रीना ने बच्चों की कस्टडी ले ली थी।

दूसरी शादी – किरण राव: आमिर ने अपनी दूसरी शादी 28 दिसंबर 2005 को किरण राव से की। उनके एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद राव खान है, जिसे सरोगेसी के माध्यम से जन्म दिया गया था। जुलाई 2021 में आमिर और किरण ने सेपरेशन की जानकारी दी।

Aamir Khan New Girlfriend: गौरी स्प्रैट ने आमिर खान को लेकर क्या कहा?

गौरी स्प्रैट ने आमिर खान के बारे में बताते हुए कहा कि आमिर खान बहुत रोमांटिक हैं और वे हर दिन कुछ-न-कुछ रोमांटिक करते हैं। गौरी ने यह भी बताया कि आमिर ने उन्हें अपने परिवार से मिलवाया है और उन सभी ने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया है। आमिर खान गोरी स्प्रैट से उम्र में काफी बड़े हैं ।

क्या आप जानते हैं की दोनों के बीच उम्र का कितना अंतर है जो अब उनको चाहने वालों और मीडिया के बीच अब काफी चर्चा का विषय बन गया है। आमिर खान 14 मार्च 1965 को जन्मे इस वक्त 60 साल के हैं वहीँ गौरी स्प्रैट 46 साल  (Gauri Spratt age) की हैं जिसका जन्म तारीख 21 अगस्त 1978 है जो दोनों के बीच उम्र में 14 साल का अंतर दर्शाता है। आपकी क्या राय है इस पर कमेंट कर जरूर बतायें।

जैसा कि बताया गया, गौरी स्प्रैट आमिर खान को 25 साल से जानती हैं। गौरी ने आमिर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि आमिर के साथ उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है।

Aamir Khan New Girlfriend
Aamir Khan New Girlfriend

Aamir Khan New Girlfriend: आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के बारे में क्या कहा?

आमिर खान ने बताया कि वे गौरी (Gauri Spratt) से मिलने बेंगलोर जाया करते थे, जहाँ मीडिया की नजर कम पड़ती है। आमिर का कहना है कि उनका परिवार गौरी को काफी पसंद करता है और उन्हें स्वीकार कर चुका है।

आमिर ने बताया कि अब वे गौरी के साथ कमिटेड हैं और इस वजह से उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौरी के साथ वे सेटल महसूस करते हैं। साथियों, इस लेख (Aamir Khan New Girlfriend) के माध्यम से मिली जानकारी के बाद क्या आप भी आश्चर्यचकित महसूस कर रहे हैं? क्या आमिर खान आने वाले समय में गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt Aamir Khan) के साथ शादी भी कर सकते हैं? क्या आप गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt biography) को पहले से जानते थे? बताइए हमें अपने विचार कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बतायें।

Share This Article
By Anushka Panwar Writer
Follow:
मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।
Leave a comment