Tesla Launch in India 2025: टेस्ला जल्द भारत में लेने जा रही है एंट्री ,बनाएगी भारत के लिए cheapest टेस्ला कार।

Tesla Launch in India 2025

Tesla Launch in India 2025: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत का मार्केट काफी बड़ा है, जिस वजह से विदेशी कंपनियाँ जैसे एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट आदि इस ओर आकर्षित होती हैं। इसी तरह टेस्ला कंपनी (Tesla in India launch) भी जल्द भारत में प्रवेश करने जा रही है। इस वजह से भारतीय नागरिक उनके प्रोडक्ट का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। परंतु यह भारतीय मार्केट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ा देगा।

आइए जानते हैं टेस्ला की भारत में क्या कीमत होगी। (Tesla in India Price) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला का प्राइस (Tesla car price) अन्य इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा हो सकता है, जिसके लिए कंपनी सस्ती कार (Tesla car in India) बनाने की योजना भी बना रही है। किस प्रकार प्रतिस्पर्धा करेंगी भारतीय कंपनियाँ टेस्ला से प्रसिद्ध कंपनियों से?

Tesla Launch in India 2025: टेस्ला अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेकर मैक्सिटी में खोलने जा रही है, जानें भारत में क्या रहेंगी प्रोडक्ट की कीमत?

एलन मस्क जो कि अपनी कई कंपनियों को भारत में लॉन्चिंग के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। एलन मस्क स्टारलिंक को भी भारत में लॉन्च करने की कोशिश में हैं, जो कि बेहतर नेटवर्क प्रोवाइड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसी के चलते टेस्ला (Tesla car in India) अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेकर मैक्सिटी में खोलने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इससे संबंधित जानकारी विस्तार से।

Tesla Launch in India 2025

Tesla Launch in India 2025: टेस्ला क्या है?

टेस्ला अमेरिका की एक ऑटोमोटिव और ऊर्जा कंपनी है। यह कंपनी बेसिकली इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) और स्वच्छ ऊर्जा समाधानों(Clean Energy Solutions) के लिए चर्चित रहती है। इस कंपनी की स्थापना सन 2003 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सास, (Austin, Texas)अमेरिका में स्थित है। टेस्ला कंपनी(Tesla in India launch) में कई प्रोडक्ट्स जैसे Cybertruck (साइबरट्रक), Megapack (मेगापैक), Model 3 (मॉडल 3), Model S (मॉडल S), Model X (मॉडल X), Model Y (मॉडल Y), Powerwall (पावरवॉल), Semi (सेमी), Solar Panels (सोलर पैनल्स), Solar Roof(सोलर रूफ) आदि शामिल हैं।

Tesla Launch in India 2025: टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम कब खोलने जा रही है?

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित मेकर मैक्सिटी में खुलने जा रहा टेस्ला का पहला शोरूम जिसका क्षेत्रफल लगभग 4000 वर्ग फुट होगा, जिसका मंथली रेंट जानकारी के अनुसार 35 लाख रुपये होगा। जानकारी के अनुसार, टेस्ला की योजना अप्रैल 2025 से कारों की बिक्री शुरू करने की है।भारत में प्रवेश करने पर शुरुआत में टेस्ला (Tesla car) अपने बर्लिन प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करने का कार्य करेगा।

Tesla Launch in India 2025

टेस्ला की भारतीय बाजार में कीमत (Tesla car price): टेस्ला की कारें अन्य इलेक्ट्रिक कारों से महंगी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में टेस्ला की सबसे सस्ती कार की कीमत(Tesla in India Price) लगभग 35-40 लाख रुपये तक हो सकती है।साथियों, आप जानकर हैरान होंगे कि टेस्ला एक ऐसी कार भी तैयार कर रहा है जिसकी कीमत लगभग 21 लाख रुपये होगी। वर्तमान समय में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई और मारुति सुजुकी जैसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियाँ टेस्ला की तुलना में काफी किफायती दाम पर प्रोडक्ट्स बेचती हैं। उदाहरण के लिए, महिंद्रा XEV 9e की शुरुआती कीमत ₹21.90 लाख और मारुति सुजुकी ई-विटारा की कीमत ₹17 – 22.50 Lakh के बीच होती है।

Tesla Launch in India 2025: भारत में प्रवेश के लिए टेस्ला की योजनाएँ

मुंबई और दिल्ली में टेस्ला के पहले दो रिटेल स्टोर्स खुलने के साथ ही भारत अन्य कई योजनाएँ बना रहा है। जानकारी के अनुसार टेस्ला कंपनी भी भारत में 21 लाख रुपये तक की  कीमत वाली कारें बनाने की तैयारी कर रही है, जिस वजह से वह मिड-सेगमेंट (Mid-Segment) में आने वाले ग्राहकों को भी आकर्षित करने में कामयाब रहेगी। भारत में प्रवेश करने पर शुरुआत में टेस्ला (Tesla car) अपने बर्लिन प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करेगी , परंतु भविष्य में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने का भी प्लान है। टेस्ला कंपनी के द्वारा भारत सरकार के द्वारा आयात शुल्क को कम किए जाने की मांग की जा रही है।

Tesla Launch in India 2025: भारत में शोरूम खोलने से पहले टेस्ला ने निकाली नौकरियाँ

टेस्ला कंपनी के द्वारा भारत में शोरूम खोलने से पहले देश में विभिन्न पदों के लिए नौकरियों की भर्ती शुरू की है। यह भर्ती फिलहाल मुंबई और दिल्ली में खोले जाने वाले शोरूम के लिए प्रारंभ की गई है।

टेस्ला(Tesla car in India) के द्वारा LinkedIn के माध्यम से निम्नलिखित जॉब के लिए भर्ती प्रारंभ की गई है:

  • कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट (Customer Support Specialist)
  • इनसाइड सेल्स एडवाइजर (Inside Sales Advisor)
  • टेस्ला एडवाइजर (Tesla Advisor)
  • सर्विस एडवाइजर (Service Advisor)
  • ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट (Order Operations Specialist)
  • सर्विस मैनेजर (Service Manager)
  • स्टोर मैनेजर (Store Manager)
  • पार्ट्स एडवाइजर (Parts Advisor)
  • बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट (Business Operations Analyst)
  • सर्विस टेक्नीशियन (Service Technician)
  • कंज़्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर (Consumer Engagement Manager)
  • कस्टमर सपोर्ट Specialist (Customer Support Specialist)
  • डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट (Delivery Operations Specialist)
Tesla Launch in India 2025

Tesla Launch in India 2025: टेस्ला के भारत में(Tesla car in India) प्रवेश का फैसला कब और कैसे लिया गया?

साथियों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला के भारत में एंट्री (Tesla Launch in India 2025) से संबंधित वार्तालाप काफी लंबे समय से चल रही है। परंतु यह एलोन मस्क और नरेंद्र मोदी के बीच हुए वार्तालाप के बाद यह चर्चा बढ़ने लगी। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश करने के लिए बढ़ावा दिए जाने लगा, जिससे टेस्ला कंपनी(Tesla car in India) को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस दौरान, टेस्ला, जैसा कि बताया गया है, सस्ती टेस्ला (Tesla in India Price) कारों को लॉन्च करने का भी प्लान कर रही है।

टेस्ला न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों (Tesla in India launch)को बढ़ावा देने का कार्य करती है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy) समाधानों से ऊर्जा खपत (Energy Consumption) को बदलने का भी प्रयास करती है। टेस्ला(Tesla car price) का भारत में प्रवेश न केवल EV बाजार को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों(Local Industries) को प्रोत्साहित करेगा और साथ ही Job Creation के लिए भी बढ़ावा देगा।

Share This Article
By Anushka Panwar Writer
Follow:
मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version