Nothing Phone 3a: मार्च 2025 में लॉन्च हुआ Wonderful फीचर्स वाला Well-Designed मोबाइल, जानिए कीमत और बुकिंग डिटेल्स

Nothing Phone 3a

Nothing Phone 3a: भारत में नई फ़ोन्स लॉन्च किए जाने की इस रेस में नथिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Nothing phone 3a India) के द्वारा मोबाइल फ़ोन्स की सीरीज लॉन्च की गई है। इस कंपनी की स्थापना 29 अक्टूबर 2020 (4 वर्ष पहले) की गई थी। इसके संस्थापक कार्ल पेई (Carl Pei) हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी का हेडक्वार्टर लंदन, इंग्लैंड (London, England)में स्थित है।

Follow my blog with Bloglovin

वर्तमान समय में कंपनी के द्वारा Phone 3a और Phone 3a Pro मोबाइल फ़ोन (Nothing phone 3a series) भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। इस मोबाइल फ़ोन को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च (Nothing phone 3a launch date) किया गया है।  इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।क्या आप जानते हैं इसे आप कितनी कीमत (Nothing phone 3a price) में खरीद सकते हैं?

Nothing Phone 3a: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए  Phone 3a और  Phone 3a Pro मोबाइल फ़ोन की संबंधित जानकारी विस्तार से।

इस कंपनी के मुख्य व्यक्तियों में कार्ल पेई (Carl Pei (Co-founder & CEO)), जेस्पर काउथूफोड (Jesper Kouthoofd (Founding partner & CEO of Teenage Engineering)), और टिम होलब्रो (Tim Holbrow (CFO)) शामिल हैं। नथिंग कंपनी बेसिकली स्मार्टफोन और ईयरफोन्स जैसे प्रोडक्ट्स को सेल करती है। इस कंपनी के अंतर्गत दो प्रमुख ब्रांड्स Nothing और CMF उपलब्ध हैं।जैसा कि बताया गया, यह शक्तिशाली Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। जिस वजह से गेमिंग, मल्टीटास्किंग और एआई-आधारित फीचर्स के उपयोग को आसान बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसके साथ फोन (Nothing phone 3a series) में अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग सपोर्ट जैसी अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Nothing Phone 3a

यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल: चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Nothing Phone 3a: Phone 3a और Phone 3a Pro के फीचर्स

नथिंग फोन 3a के फीचर्स संबंधित जानकारी इस प्रकार है:

  • डिस्प्ले: 6.77 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 nits (HBM), 3000 nits (peak)
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
  • रियर(कैमरा): 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल ज़ूम), 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल
  • फ्रंट(कैमरा): 32MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 5000mAh, 50W फास्ट चार्जिंग(50 W wired, 50% in 19 min, 100% in 56 min)
  • रैम और स्टोरेज: 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 आधारित NothingOS 3.1

phone 3a Pro के फीचर्स संबंधित जानकारी इस प्रकार है:

  • डिस्प्ले: 6.77 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
  • रियर(कैमरा): 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम), 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल
  • फ्रंट(कैमरा): 50MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 5000mAh, 50W फास्ट चार्जिंग
  • रैम और स्टोरेज: 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम:Android 15 आधारित NothingOS 3.1
Nothing Phone 3a

Phone 3a और Phone 3a Pro में मुख्य अंतर

  • सेल्फी कैमरा: फोन 3a Pro में 50MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि फोन 3a में 32MP का है
  • रियर कैमरा: फोन 3a प्रो में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ पेरिस्कोप कैमरा है, जबकि फोन 3a में 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ टेलीफोटो लेंस है
  • स्टोरेज विकल्प: फोन 3a प्रो में अधिक स्टोरेज विकल्प हैं

Nothing Phone 3a: मोबाइल्स की मार्केट में कीमत(Nothing phone 3a price)

नथिंग फोन 3a और फोन 3a Pro की भारतीय बाजार में कीमतें इस प्रकार हैं:

नथिंग फोन 3a (phone 3a price)

  • बेस मॉडल (8GB+128GB): ₹24,999
  • हायर मॉडल (8GB+256GB): ₹26,999

नथिंग फोन 3a Pro

  • बेस मॉडल (8GB+128GB): ₹29,999
  • मिड मॉडल (8GB+256GB): ₹31,999

Nothing Phone 3a: कौन-कौन से कलर ऑप्शन्स उपलब्ध हैं?

Phone 3a और Phone 3a Pro में उपलब्ध कलर्स से संबंधित जानकारी इस प्रकार है:

नथिंग फोन 3a 

  • ब्लैक(Black)
  • व्हाइट(White)
  • ब्लू(Blue)

नथिंग फोन 3a Pro

  • ब्लैक( Black)
  • ग्रे(Greyish white)
Phone 3a

 बुकिंग(Nothing phone 3a India) से जुड़ी जानकारी

साथियों, Phone 3a की बुकिंग 11 मार्च 2025 यानी आज से शुरू हो चुकी है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स दोनों जगह से की जा सकती है। इसके साथ ही Nothing Phone 3a Pro की बुकिंग से संबंधित जानकारी के बारे में पूछा जाए तो इसकी बिक्री 11 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है , जिसे भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकेगा।

Nothing Phone 3a:अन्य लॉन्च हो चुके मोबाइल से जुड़ी जानकारी

Phone 3a और Phone 3a Pro के अलावा अन्य कई मोबाइल फ़ोन्स भी मार्केट में लॉन्च हुए हैं आइए जानते हैं:

शाओमी

  • Xiaomi 15 Ultra:भारत में आज यानी 11 मार्च 2025 को लॉन्च हो चुका यह मोबाइल, इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा हुआ है।
  • Xiaomi 15: इसमें भी 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा हुआ है।

सैमसंग

  • Samsung Galaxy A36 और A56: 2 मार्च को लॉन्च हो चुका , इनमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग शामिल होगा।

साथियों, इस लेख(Nothing Phone 3a) के माध्यम से Phone 3a और Phone 3a Pro (Nothing phone 3a series,) के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत (Nothing phone 3a price) जानने के बाद खरीदने का मूड बना रहे हैं या नहीं।क्या आप भी इसके लॉन्च (Nothing phone 3a launch date) के बाद इसकी बिक्री का इंतजार कर रहे हैं? क्या आपने पहले इस कंपनी के उत्पाद (Nothing phone 3a India) का इस्तेमाल किया है? हमें अपने अनुभव कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताइए।

Share This Article
By Anushka Panwar Writer
Follow:
मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version