Big Boss17 winner: जाने विजेता मुनव्वर फारूकी के बारे में

मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, अरुण मैशेट्टी, सलमान खान, स्टैंडअप कॉमेडियन, Big Boss, बिग बॉस, Big Boss 17, बिग बॉस-17, Munawar Faruqui, Ankita Lokhande, Mannara Chopra, Abhishek Kumar and Arun Mashettey, Subah Times, subahtimes.com, कंगना रनौत, Kangana Ranaut, Hyundai Creta, Salman Khan

Munawar Faruqui- Big Boss – 17 winner
Munawar Faruqui
Munawar Faruqui- Big Boss – 17 winner

इस साल बिग बॉस 17 (Big Boss 17)  के सीजन में फाइनलिस्ट के रूप में पांच भाग्यशाली पहुंचे जिसमे शामिल थे  –मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण मैशेट्टी शामिल हैं। इन पांचो के बीच विजेता ट्रॉफी और नकद पुरस्कार पाने के लिए बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई जिसमे मुनव्वर फारुकी विजेता बने और अभिषेक कुमार फर्स्ट रनर-अप बने। इस साल बिग बॉस 17 सीजन के थीम था -दिल, दिमाग और दम।

सलमान खान ने किया बिग बॉस 17 (Big Boss 17) के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का एलान:

28 जनवरी को ये पांच फाइनलिस्ट का नाम वोटिंग के जरिये आ चूका था जिनके नाम थे  – मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण मैशेट्टी। सभी की धड़कने बढ़ चुकी थी सभी में जितने की लगी हुई थी, ऑडियंस को भी बेसब्री से इन्तजार था की इस सीजन का विनर कौन होगा।

सलमान खान के द्वारा इस सीजन के लिए इनाम की धनराशि घोषित कर दिया गया था।  जिसमे विनर को ५० लाख की नगद धनराशि और एक कार देने की घोषणा हुई। सभी फाइनलिस्ट की धड़कने बढ़ गई, ऑडियंस के लिए वोटिंग लाइन भी ओपन हो गई।  सभी ऑडियंस अपने चाहते कंटेस्टेंट को अपने वोटिंग के जरिये जितने की होड़ सुरु हो गई।

इसमें शो से सबसे पहले अरुण माशेट्टी सबसे पहले बहार हुवे । उनके बाद अंकिता लोखंडे बाहर हुई। फिर प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा को भी बहार निकलना पड़ा । सबसे अंत में दो कंटेस्टेंट बच गए अभिषेक कुमार और मुनव्वर जो दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला था फिर अंत में ऑडियंस के वोटिंग के जरिये  कड़े मुकाबले के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी सबको हराते हुए  इस साल के बिग बॉस विजेता का ताज अपने नाम कर लिया। इस तरह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल गया। वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनरअप बने।

इस शो के विजेता की घोषणा बकायदा सलमान खान ने किया इसके बाद सलमान ने  मुनव्वर को विनर की ट्रॉफी दी इसके साथ ही  मुनव्वर को 50 लाख रुपये की धनराशि और एक चमचमाती Hyundai Creta कार दी। मुनव्वर फारुकी का नाम एक विनर के रूप में अनाउंस होते ही सोशल मीडिया पर बधाई देने का ताँता लग गया।

इस बिग बॉस सिजन-17 की कुछ झलकियां:

इस साल बिग बॉस 17 (Big Boss 17)  सीजन के थीम था -दिल, दिमाग और दम और इसका होस्ट  सलमान खान ने अन्य सीजनों की तरह किया था। ऑडियंस के अच्छे रिस्पांस के कारण ये सीजन काफी पॉपुलर रहा है।  पिछले सीजन की तरह इस बार की शो में भी कंटेस्टेंट्स के पर्सनल लाइफ की चर्चा मुख्य हाईलाइट रहा है क्योंकि ऑडियंस भी इस विषयों पर ज्यादा रूचि लेते हैं।

जिसमे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी  चर्चा में रहे तो वहीं दूसरी ओर ईशा मालवीय अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में रहे।  कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी अपनी लव लाइफ की वजह से इस शो में काफी खबरों में रहे थे।

इस सीजन में भी अन्य सीजनों की भाँती कन्टेस्टेंटों के बीच नोक-झोक, आपसी तकरार, मन-मोटव और किसी बात को लेकर लड़ाई- झगड़ा और हाई वोल्टेज ड्रामा मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र ऑडियंस के बीच रहा था और लोगों ने काफी रूचि और अपना रिस्पांस भी दिखाया था। इस तरह पुरे सीजन भर ऑडियंस को बांधे रखने में कामयाब रहा है।

जैसे शो के बीच में आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड से एंट्री ली और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) पर कई संगीन आरोप लगाए। उसने मुनव्वर पर टू-टाइमिंग के इल्जाम लगाए जिसके कारण शो में काफी हंगामा हुआ था। वहीँ दूसरी ओर अरुण महाशेट्टी और सनी आर्या के बीच में दोस्ती वाला बॉन्ड भी देखा गया था जिसको फैंस ने दोनों की दोस्ती को काफी पसंद किया था। इस तरह इस शो में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था जिसको ऑडियंस और फैंस ने काफी पसंद किया और काफी एन्जॉय भी किया था।

इस बिग बॉस सिजन-17 के विजेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) कौन है:

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है। इसका  जन्म गुजरात के जूनागढ़ में 28 जनवरी 1992 को एक सामान्य मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके परिवार में एक पिता जो एक ड्राइवर थे और इसके अलावा उनकी तीन बहने हैं। मुनव्वर फारुकी शादी शुदा है और उनको एक बेटा भी है।

ये हमेसा विवादों में घिरे रहते हैं अभी हाल में ही हिन्दू धर्म पर कॉमेडी करने के कारण काफी चर्चा में रहे थे।  मुनव्वर फारूकी का जीवन काफी संघर्षमय रहा है।  सारे परिवार की जिम्मेदारी मुनव्वर फारूकी के ऊपर ही है।

2019 में अपना पहला शो मुंबई के मलाड में प्रदर्शित किया था और 2020 में अपना पहला टिकट शो मुंबई में किया था।  you tube पर कॉमेडी के वीडियो डालते रहते है जिसके कारण सोशल मीडिया – YouTube , Twitter और Instagram पर इसके  फैंस  फॉलोविंग काफी ज्यादा है। बिग बॉस 17 के विनर होने से पहले वर्ष 2022 में अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गये  टीवी रिएलिटी शो लॉकअप के विनर भी रहे हैं।

सोशल मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)  कि वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹8 करोड़ होती है।

My Latest Post-

Karpuri Thakur awarded Bharat Ratna: जननायक कर्पूरी ठाकुर को 2024 का भारत रत्न

Who is sculptor Arun Yogiraj: इसका अयोध्या के भव्य मंदिर से क्या सम्बन्ध है?

सबके प्रभु श्री राम जी आ रहे हैं, चलो 22 जनवरी को अयोध्या धाम

My travel website- Exploring A Nature

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version