Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar जो कि भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे हैं। यह White Ball Cricket 2024-25 में Vijay Hazare Trophy के लिए हो रहे गोवा vs ओडिशा मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन कर धमाल कर रहे हैं। यह बता दें कि अर्जुन पहले मुंबई के लिए घरेलू मैच में खेल रहे थे और अब गोवा के लिए खेल रहे हैं। अर्जुन को Mumbai Indians द्वारा IPL 2025 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के दौरान खरीदा गया था।
मुंबई ने उन्हें लगभग 30 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में मैच के लिए जोड़ा था परंतु उस समय अर्जुन इतने अच्छे से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। मुंबई इंडियन्स में दोबारा शामिल होने पर उन्होंने अब तक एक पारी में चार विकेट कम्पलीट कर लिए हैं। 17 फर्स्ट क्लास मैचों के बारे में बताया जाए तो उन्होंने कुल 532 रन और 37 विकेट बनाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस साल के रणजी ट्रॉफी में अर्जुन ने एक मैच में पांच विकेट बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की है।
Arjun Tendulkar का जन्म 24 सितंबर 1999 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर (Sachine Tendulkar) है और इनके माता का नाम अंजलि तेंदुलकर(Anjali Tendulkar) है। अर्जुन बाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज और बाएं हाथ के निचले क्रम के बल्लेबाजों में से एक हैं। वह फिलहाल घरेलू क्रिकेट गोवा के लिए खेलते हैं। इनकी एक बड़ी बहन सारा तेंदुलकर भी है। इनके नाना-नानी आनंद मेहता गुजराती उद्योगपति और एनाबेल मेहता (अंग्रेजी फिलॉन्थ्रोपिस्ट) हैं। इन्हें मुंबई में ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर से पुरस्कृत किया गया है।
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: MCG पर 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
ओडिशा के लिए क्रिकेट खेलते समय अर्जुन तेंदुलकर ने कुल तीन विकेट पूरे किए हैं। इससे पहले हरियाणा के खिलाफ खेलते वक्त वह एक भी विकेट बनाने में कामयाब नहीं रहे थे। उन्होंने टी20 का डेब्यू साल 2021 में मुंबई के लिए किया था। इस दौरान वह 41 मैचों में 51 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल (IPL) 2025 के लिए MI (मुंबई इंडियंस) द्वारा वापस चुना गया और इसी वजह से वह अब पुनः तीसरी बार मुंबई टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं ।
17 प्रथम श्रेणी के मैचों में उन्होंने कुल 37 विकेट और 532 रन बनाए हैं। इसी दौरान अर्जुन पांच विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 310 प्रथम श्रेणी के मैचों में 71 विकेट अपने नाम किए लेकिन एक बार भी पांच विकेट अपने नाम नहीं किए थे। हालांकि सचिन ने अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 2 बार पांच विकेट पूरे किए हैं और लिस्ट ए करियर में उन्होंने 201 विकेट और टी20 में 2 विकेट पूरे किए हैं।
Arjun Tendulkar का भारत के लिए अंडर-19 डेब्यू 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। उन्होंने अपना टी20 डेब्यू 15 जनवरी को मुंबई के लिए 2020-21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ किया था। डेब्यू के दौरान अर्जुन ने तीन ओवर में 1/34 रन बनाए थे। मुंबई की सीनियर टीम में उन्हें सितंबर 2021 में पहली बार चुना गया था। इस दौरान उन्हें 22 सदस्यीय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया था, मगर कुछ कारणों की वजह से 2021 में आईपीएल(IPL) से निकाल दिया गया था। इसके बाद पुनः फरवरी 2022 में उन्होंने 2022-23 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए खेला।
यह भी पढ़ें: ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी की विश्व चेस चैंपियनशिप 2024
आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के द्वारा Sachine Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar को खरीदने के बाद अब तक उन्होंने 41 व्हाइट बॉल मैचों में 51 विकेट अपने नाम कर लिया हैं। इसके अलावा लिस्ट ए मैचों में 24 विकेट और टी20 करियर में 27 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। आईपीएल में अर्जुन ने 5 मैचों में 38 की एवरेज और 9.36 की इकॉनमी से 3 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Solos AirGo Vision Smart Glasses: ChatGPT 4 के साथ आ गया दुनिया का पहला AI-Powered Glass
अर्जुन तेंदुलकर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू लगभग 2 साल पहले शुरू किया था। जिसमे अपनी पहली पारी में 207 गेंदों पर 120 रनों का स्कोर बनाया था। भारत के अंडर-19 की बात की जाए तो इसका डेब्यू उन्होंने सन 2018 में किया था। लेकिन सन २०२४ में इस साल की बात की जाय तो अर्जुन ने Vijay Hazare Trophy के White Ball Cricket 2024-25 में शानदार उपलब्धि हासिल की है।
Alliance Air, under the Government of India, connects smaller cities and Tier-2 and Tier-3 towns to…
The National Water Awards 2024 honoured The Art of Living Social Projects for outstanding water…
Naukri launches its AI powered resume maker, offering job seekers smart templates, ATS-friendly formats, and…
The National Animal Wellbeing Summit 2025, organized by CII at the India Habitat Centre, highlighted…
The Capillary Technologies IPO marks a major milestone as the Avataar-backed SaaS leader lists publicly,…
YUVA AI Courses और AI for Schools Mission भारत सरकार की बड़ी पहलें हैं, जिनका…