Solos AirGo Vision Smart Glasses: ChatGPT 4 के साथ आ गया दुनिया का पहला AI-Powered Glass 

AirGo Vision Smart Glasses

AirGo Vision Smart Glasses- सोलोस ने AI की दुनिया में New Innovation कर तहलका मचाया:

हांगकांग की एक कंपनी सोलोस ने AI Powered – AirGo Vision Smart Glasses को लॉन्च किया है। जिसमे कंपनी ने  ChatGPT-4 को इंटीग्रेट किया है। LLMs (Large Language Models) के इंटीग्रेशन की वजह से यह काफी उपयोगी और व्यक्तिगत Wearable AI के रूप में देखा जा रहा है। यह दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टग्लास है जिसे ChatGPT जैसे मॉडल्स के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इसके साथ ही इस Vision Smart Glasses में  इन-बिल्ट कैमरा के साथ ही और कई यूनिक फीचर्स को ऐड किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल में AI Powered – AirGo Vision Smart Glasses के सभी खूबियों के बारे में।

AirGo Vision Smart Glasses (Source: solosglasses.com)

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki E Vitara: पहली इलेक्ट्रिक SUV की शानदार लॉन्चिंग, Bharat Mobility Global Expo 2025 में दिखेगी पहली झलक

AirGo Vision Smart Glasses- फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:

सोलोस Vision Smart Glasses के मुख्य टूल्स और कार्य

  • विजुअल रिकग्निशन: AI Enabled Smart Glass  की सहायता से यह वस्तुओं को पहचानने, सवालों के जवाब देने और टेक्स्ट का ट्रांसलेशन करने में मदद मिलेगी।
  • हैंड्स-फ्री ऑपरेशन: इसके द्वारा Vision Smart Glasses को बिना फोन की मदद लिए फोटो क्लिक करने में, लोकेशन खोजने आदि जैसे कार्यों को सरलता से मदद करेगा । इसमें बोलने मात्र से ही चैटजीपीटी सवालों का जवाब देना शुरू कर देगा।
  • ऑल-डे कंफर्ट: यह Vision Smart Glasses सिर्फ 42 ग्राम का है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 2,300 इंटरैक्शन तक उपयोग में किया जा सकता है। फ्रेम में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसमें IP67 रेटिंग भी दी गई है।

AirGo Vision Smartglassesइंटरनेट कनेक्टिविटी और सेंसर:

सोलोस की यह AI-Powered Smart Glasses – AirGo Vision  कई डिवाइसों के साथ कार्य करता है। जिसमे यह मुख्य रूप से Google Gemini और Anthropic Claude जैसे टॉप AI फ्रेमवर्क्स के साथ इसको इंटीग्रेट किया गया है। इसे TR90 थर्मोप्लास्टिक मटेरियल का उपयोग करके तैयार किया गया है। इसमें कुछ गोपनीयता को बरतते हुवे कंपनी ने सेंसर के बारे में अभी कुछ सूचना प्रदान नहीं की है।

AirGo Vision Smart Glasses दो वेरायटीज़ में उपलब्ध होंगे :

  • स्टैंडर्ड रेक्टेंगुलर फ्रेम (Standard Rectangular Frame)
  • नोज पैड या फ्रेम के पतले वर्जन (Thin Version of Nose Pads or Frame)

AirGo Vision Smart Glassesएडवांस कैमरा और Spy फीचर्स :

सोलोस Vision Smart Glasses मार्केट में एक नया इनोवेशन की तरह है जो उपयोग होने वाले चश्मों को एक स्मार्ट डिवाइस में बदल देने में समर्थ रहेगा। इन ग्लासेस में एक एडवांस कैमरा और कई स्मार्ट फीचर्स को ऐड किया गया हैं। जिसकी सहायता से फोटो कैप्चर कर सकता हैं। आपको यह बता दें कि फिलहाल कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग करने में अभी सक्षम नहीं है।

AirGo Vision Smart Glassesबैटरी लाइफ और डिज़ाइन:

AI-Powered AirGo Vision Smart Glasses को एक बार चार्जिंग कर देने पर लगभग 2,300 इंटरैक्शन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C का सपोर्ट लेता है। AirGo Vision दो वैरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध रहेंगे – Krypton 1 और Krypton 2। यह 7 रंगों में उपलब्ध होंगे और प्रिस्क्रिप्शन लेंस के अनुसार इन्हें कस्टमाइज भी किया जा सकता है।

AirGo Vision Smart Glasses कंपनी की उपलब्धियां:

सोलोस Vision Smart Glasses कंपनी दुनिया की 15 टॉप नैनो टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है। सोलोस कंपनी इस वक्त 100 से अधिक पेटेंट होल्ड करती है। यह कंपनी मानव-केंद्रित (Human-Centered) तकनीक को विकसित करने के लिए कार्य करती है। यह AI Enabled Smart ग्लासेज की शिपिंग 23 दिसंबर से शुरू चुकी है। अभी इस वक्त यह फ्रेम शाइनी ब्लैक, डार्क क्रिस्टल ग्रे और शाइनी क्रिस्टल ब्राउन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। Solos ने अपनी तकनीकी और डिजाइन समाधानों के क्षेत्र में कई अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों तक प्रशंसा प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने अपने उत्पादों को और बेहतर बनाने के लिए शीर्ष टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मजबूत सहयोग स्थापित किया है।

AirGo Vision Smart Glasses (Source: solosglasses.com)

यह भी पढ़ें: 2024 के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल: टॉप डेस्टिनेशन की लिस्ट

AirGo Vision Smart Glasses की कीमत ,लाभ एवं कमियां:

AirGo Vision Smart Glasses की कीमत:

AI-Enabled Smart Glasses  की कीमत की बात की जाये तो भारत में 25,878 रुपये और अमेरिका में $299 से शुरू है। AI-Enabled Smart Glasses कंपनी यूजर्स को प्रिस्क्रिप्शन लेंस के साथ कस्टमाइज़ और ब्लू ब्लॉकर, फोटोक्रोमिक या पोलराइज़्ड लेंस में से चुनने की सुविधा है। अमेरिका के यूजर्स के लिए $349 में स्मार्ट ग्लास के फ्रेम और तीन फ्रेम-फ्रंट के साथ बंडल ऑफर का ऑप्शन भी चुनने का विकल्प उपलब्ध है।

सोलोस Vision Smart Glasses का लाभ:

  • सुविधा(Features): अपने फ़ोन को निकाले बिना जानकारी पहुंचाने का कार्य।
  • सुरक्षा(Safety): ड्राइविंग या अन्य गतिविधियों के लिए अपने हाथों को मुक्त रखना।
  • संचार(Communication): वास्तविक समय (Real-Time) में भाषाओं का अनुवाद करें और विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के साथ कम्यूनिकेट (Communicate) करने में समर्थ।
  • सीखना(Learning): AirGo Vision Smart Glasses अधिक इमर्सिव (Immersive) तरीके से जानकारी तक पहुंचने और नई चीज़ें को सिखने में समर्थ।

सोलोस Vision Smart Glasses की कमियां:

  • गोपनीयता चिंताएं (Privacy Concerns): बिल्ट-इन कैमरा होने के कारण कुछ यूज़र्स इसके प्राइवेसी इश्यूज को लेकर सवाल खड़े किये हैं ।
  • मूल्य (Cost): AirGo Vision Smart Glasses पारंपरिक चश्मे (Traditional Glasses) के कंपैरिटिवली (Comparatively) महंगे हैं न्यू टेक्नोलॉजी के कारण। 
  • बैटरी लाइफ (Battery Life): हालांकि बैटरी लाइफ अच्छी है, लेकिन यह अधिक उपयोगकर्ताओं (Intensive users) के लिए पर्याप्त नहीं हो पाएगी।

AirGo Vision Smart Glasses कहां से खरीदें?

सोलोस कंपनी के AirGo Vision Smart Glasses एक नई और पावरफुल टेक्नोलॉजी में से एक है। इन स्मार्टग्लासेस का उपयोग यूजर्स को प्रोडक्टिवली एक स्मार्ट और सुविधाजनक रूप से कार्य करने की सुविधा प्रदान करेगा। इन सभी खासियतों के बावजूद भी उपयोगकर्ता को खरीदने से पहले गोपनीयता (Privacy) से जुड़ी चिंताओं और कीमत जैसी संभावित कमियों पर विचार करना जरूरी है। AI Enabled Smart Glasses की शिपिंग शुरू हो चुकी है। यूजर्स सोलोस AirGo Vision Smart Glasses को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Solos  और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स: Amazon, Flipkart, Snapdeal से भी खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: भारत में एंटीबायोटिक्स के अधिक उपयोग और प्रतिरोध की समस्या

Share This Article
By Anushka Panwar Writer
Follow:
मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version