Honeymoon Tourism: हनीमून के लिए बिना वीजा परफेक्ट है यह 7 जगह, जानिये उनके नाम

Subah Times
Honeymoon Tourism

Honeymoon Tourism: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में कई कपल हनीमून की योजना बनाते है ऐसे में सब यही सोचते रहते है की आखिर वीजा कैसे जल्दी पाया जाए या बिना वीजा किस प्रकार से दूसरे देश में ट्रेवल किया जाए. आपकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज लेकर आये है कुछ ऐसे हनीमून डेस्टिनेशन जहाँ आपको मिलेगा उसी वक्त वीजा या आप जा सकते है बिना वीजा :

थाईलैंड (Honeymoon Tourism):

Honeymoon Tourism
Honeymoon Tourism

इस लिस्ट में पहला नाम है थाईलैंड का, जी हाँ अभी हाल ही में थाईलेंड सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश नीति की घोषणा की है जिसके आप बिना वीजा 60 दिनों तक थाईलैंड में रह सकते है और वहां के अलग-अलग स्थानों का आनंद उठा सकते है.

थाईलैंड में घूमने के लिए बेस्ट जगह :

बैंकॉक :

अगर बात करें थाईलेंड की तो यहाँ घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है बैंकॉक. जी हाँ, बैंकॉक, एक हलचल भरा महानगर है जिसमें देखने और करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। यह आधुनिक और ऐतिहासिक स्थलों का बहुत ही जबरदस्त मिश्रण है यहाँ आपको ऊंची इमारतें और नाइट क्लब दोनों का आनंद लेने को मिलेगा.

फुकेत:

फुकेत थाईलैंड के 1400 से अधिक द्वीपों में से सबसे बड़ा है, साथ ही बैंकॉक के बाहर देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहाँ आपको बीच एन्जॉय करने को मिलेगा साथ ही यहाँ की  नाइटलाइफ़ भी बहुत ही जबरदस्त हैं। यहाँ आप बेहतर मसाज का भी आनंद ले सकते है.

खाओ याई नेशनल पार्क :

खाओ याई नेशनल पार्क न केवल थाईलैंड का सबसे पुराना और तीसरा सबसे बड़ा पार्क है, बल्कि यह लगभग 300 जंगली हाथियों की आबादी के कारण भी सबसे लोकप्रिय है। इस पार्क में पौधों की लगभग 2,000 प्रजातियां हैं और यह गिब्बन, बाघ, सियार और भालू का घर है।

Vikrant Massey ने 37 वर्ष की उम्र में लिया एक्टिंग से सन्यास, इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया एंडिंग नोट

हांग कांग (Honeymoon Tourism):

Honeymoon Tourism
Honeymoon Tourism

हांग कांग उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो अर्बन लाइफ का मजा लेना चाहते है। भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 14 दिनों तक इस देश में बहुत ही मजे से घूम सकते हैं। यही नहीं कपल विक्टोरिया पीक पर जा सकते हैं, और शहर के जीवन और रोमांचक दृश्यों का आनदं ले सकते है.

मकाओ(Honeymoon Tourism):

Honeymoon Tourism
Honeymoon Tourism

मकाओ हांगकांग का पड़ोसी देश है जी हाँ यहाँ पर कपल्स जबरदस्त नाइटलाइफ़ और संस्कृति से जुड़े तथ्यों का भी आंनद ले सकते है यही नहीं इसे “पूर्व के लास वेगास” के रूप में भी जाना जाता है। अगर कोई भी भारतीय व्यक्ति यहाँ जाते है तो वे बिना वीजा यहाँ 30 दिन तक रह सकते है और इस देश को करीब से जान सकते है.

श्रीलंका:

Honeymoon Tourism
Honeymoon Tourism

आपने बिलकुल सही सुना 1 अक्टूबर, 2024 से सभी भारतीय बिना वीजा के श्रीलंका भारतीय पासपोर्ट के साथ जा सकते है। यह देश खुबसूरत से दृश्यों और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए जाना जाता है.

मालदीव:

Honeymoon Tourism
Honeymoon Tourism

मालदीव लवबर्ड्स के लिए सबसे बेहतर जगह है, मालदीव में क्रिस्टल-क्लियर वाटर, शानदार बीचफ्रंट विला और रोमांटिक डिनर जैसे कई नए आकर्षण देखने को मिलते हैं। भारतीय पासपोर्ट धारक इस जगह पर 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते है और इस खुबसुरत स्थान का मजा ले सकते है.

नेपाल :

Honeymoon Tourism
Honeymoon Tourism

रोमांच की लालसा रखने वाले कपल के लिए नेपाल से अच्छा आप्शन कोई हो ही नहीं सकता. अगर आपको ट्रेकिंग का शौक है तो नेपाल सबसे बेहतर जगह है. यही नहीं यहाँ आप कई प्रकार के पुराने मंदिरों को भी घूम सकते है.

मॉरिशस:

मॉरिशस समुद्र तटों और हरे-भरे पहाड़ी इलाकों के लिए जाना जाता है, मॉरीशस हनीमून वालों के लिए एकदम परफेक्ट जगह है. यही नहीं यहाँ आप 90 दिन बिना वीजा रह सकते है। तो ज्यादा सोचिये मत और अभी अपना हनीमून इन सात जगहों में से कहीं एक प्लान करें.

 

 

 

Share This Article
Leave a comment