विज्ञान

NASA New Innovative SPHEREx Telescope: स्पेस ऑर्गनाइजेशन फरवरी 2025 में लॉन्च करेगी टेलिस्कोप,खोजेगा ब्रह्माण उत्पत्ति से संबंधित जानकारी।

NASA New Innovative SPHEREx Telescope: नासा (NASA) जैसे अंतरिक्ष संगठनों के द्वारा अंतरिक्ष क्षेत्र से संबंधित निरंतर नए-नए Products विकसित होते रहते हैं। इन नवाचारों का इस्तेमाल मनुष्यों के जीवन में परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और साथ ही यह अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी मददगार साबित होता है। साथियों, इसी प्रकार नासा ने एक नए प्रकार के SPHEREx Space Telescope को विकसित किया है। नासा के द्वारा इसकी लॉन्च डेट (NASA SPHEREx Launch Date) भी घोषित कर दी गई है। क्या आप जानते हैं SPHEREx कैसे कार्य करता है (How Does SPHEREx Work?) आइए जानते हैं विस्तार से SPHEREx Observatory के बारे में।

NASA New Innovative SPHEREx Telescope: लॉन्च होने जा रहा SPHEREx Space Telescope, 450 मिलियन आकाशगंगाओं का अध्ययन कर बनाएगा संपूर्ण ब्रह्मांड का मानचित्र।

साथियो आप आश्र्यचकित महसूस करेंगे की नासा अपने एक नए मिशन की शुरुआत करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण आकाश को इंफ्रारेड लाइट में स्कैन करना एवं साथ ही ब्रह्माण की उत्पति सम्बंधित जानकरी को पता करना।इस SPHEREx Observatory का लक्ष्य 450 मिलियन आकाशगंगाओ का मानचित्र तैयार करना है। आइये जानते है क्या है SPHEREx Telescope?

NASA New Innovative SPHEREx Telescope

NASA New Innovative SPHEREx Telescope क्या है ?

SPHEREx (Spectro-Photometer for the History of the Universe, Epoch of Reionization, and Ices Explorer) एक प्रकार की आगामी अंतरिक्ष वेधशाला(Upcoming Space Observatory) जिसे जैसा की बताया गया 27 फरवरी, 2025 को लांच किया जायेगा।इस SPHEREx Space Telescope को तैयार करने के लिए लगभग 488 मिलियन डॉलर का बजट निर्धारित किया गया है। यह टेलिस्कोप तारों की संरचना, ब्रह्मांड की उत्पत्ति और जीवन के लिए जरूरी तत्वों से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेगा। जानकरी के अनुसार यह रोजाना 600 इमेजेस लेगा और धीरे-धीरे पूरे आकाश का नक्शा बनाएगा।

NASA New Innovative SPHEREx Telescope के प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार है:

  • आकाशगंगा के विकास और ब्रह्मांडीय उत्पत्ति का अध्ययन करना।
  • तारो की संरचना की खोज करना।
  • जीवन के लिए जरुरी तत्वों की खोज करना।
  • ब्रह्माण्ड में डार्क एनर्जी और डार्क मैटर के पीछे रहे रहस्यों का पता लगाना।

NASA New Innovative SPHEREx Telescope: SPHEREx किस प्रकार JWST से अलग है?

SPHEREx और JWST के बीच प्रमुख अंतर इस प्रकार है :

  • मुख्य उद्देश्य : SPHEREx Observatory का उद्देश्य ब्रह्माण की उत्पत्ति ,आकाशगंगा निर्माण आदि की खोज वही JWST का मुख्या उद्देश्य प्रारंभिक ब्रह्माण ,एक्सोप्लेनेट ,गैलक्सी संरचा और इंफ्रारेड ब्राह्मणीय संरचना पर ध्यान केंद्रित करना है।
  • काम करने का तरीका : SPHEREx के द्वारा सम्पूर्ण आकाश को स्कैन किया जायेगा वही JWST के द्वारा दूर स्थित आकाशगंगाओ ,तारो और ग्रहो से सम्बंधित डीप रिसर्च किया जाता है।
  • स्पेक्ट्रल रेंज : SPHEREx Space Telescope की नियर इंफ्रारेड रेंज लगभग (0.75-5.0 micron) एवं JWST की नियर इंफ्रारेड से मिड इंफ्रारेड (0.6-28.5 माइक्रोन) होती है।
  • डेटा प्रकार : SPHEREx को स्पेक्ट्रल मैपिंग के माध्यम से हर बिंदु का स्पेक्ट्रा रिकॉर्ड एवं JWST के अंतर्गत डीप इमेजिंग और विस्तृत स्पेक्ट्रोकॉपी डेटा रिकॉर्ड किया जाता है।
  • लांच ईयर : SPHEREx को जैसा की बताया गया फरवरी 2025 में लांच किया जाना है वही JWST को साल 25 December 2021 को लांच किया जा चूका है।
  • लांच वेन्यू : SPHEREx को Falcon 9, Vandenberg Space Force Base और JWST को Ariane 5,
    French Guiana से लांच किया गया।

NASA New Innovative SPHEREx Telescope: किस प्रकार करता है कार्य ?(How Does SPHEREx Work?)

यह SPHEREx Observatory अपने मिशन के दौरान तारा ,आकशगंगा आदि ऑब्जेक्टों से disperse कर उसका स्पेक्ट्रम निकालता है जिसके इस्तेमाल उपलब्ध तत्वों के बारे में जानकरी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही नासा का यह टेलिस्कोप SPHEREx ब्रह्मांड के बिग बैंग के बाद के युग (Epoch of Reionization) का अध्ययन करेगा जिस समय पहली आकशगंगा का निर्माण हुआ था। इस दौरान जैसा की बताया गया यह 450 मिलियन से अधिक आकशगंगाओ का अध्यन करेगा। सितारों के बारे में बात की जाये तो इस मिशन के दौरान यह टेलिस्कोप लगभग 100 मिलियन से अधिक सितारों का अवलोकन करेगा।

NASA New Innovative SPHEREx Telescope

NASA New Innovative SPHEREx Telescope किस प्रकार करेगा डेटा एकत्रित :

20 सेमी (8 इंच) का मुख्य दर्पण (Primary Mirror) लगा है, जो प्रकाश को इकट्ठा करने में मददगार होगा। यह प्रकाश एक स्पेक्ट्रोमीटर (Spectrometer) से गुजरता है, जो इसे अलग-अलग रंगों (वेवलेंथ) में विभाजित करता है।इसके साथ ही 2 इंफ्रारेड कैमरा लगाए गए है जो की 0.75 माइक्रोन से 5.0 माइक्रोन तक प्रकाश को डिटेक्ट करने में सक्षम है।

इस इंफ्रारेड लाइट का उपयोग धूल और गैस के पीछे छिपी आकाशगंगाओं और सितारों का अध्ययन करने में होगा। SPHEREx Telescope  द्वारा एकत्र किया जाने वाला डेटा NASA के Deep Space Network (DSN) को भेजा जायेगा जिसका उपयोग कर वैज्ञानिक विस्तृत स्पेक्ट्रल मैपिंग को तैयार कर पाएंगे एवं ब्रह्मांडीय घटनाओं को एनालाइज कर पाएंगे।

NASA New Innovative SPHEREx Telescope: किन एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर इसे तैयार किया गया

SPHEREx Space Telescope  में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग किया जाएगा, जिससे यह बहुत तेजी से डेटा प्रोसेसिंग कर पायेगा। यह हाई-रिज़ॉल्यूशन स्पेक्ट्रोस्कोपिक डाटा वैज्ञानिको के लिए काफी मददगार रहेगा। SPHEREx Observatory बिग बैंग के बाद ब्रह्मांड के विस्तार और विकास को समझने के उद्देश्य से इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी का इस्तेमाल करेगा।

इसे इस तरह तैयार किया गया है की यह अंतरिक्ष में उन क्षेत्रों को देखने में कामयाब है को की सामान्य टेलिस्कोप में अदृश्य होते है। NASA का यह मिशन बर्फीले खगोलीय पिंडों (आईसी बॉडीज) में मौजूद पानी और बायोमोलेक्यूल्स (जैसे कि कार्बनिक यौगिक) की खोज करेगा।इसके माध्यम से इस बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है की हमारे सौर मंडल में जीवन के लिए जरूरी तत्व किस प्रकार बने और वातावरण में फैले।

NASA New Innovative SPHEREx Telescope

यह टेलिस्कोप पूरे आकाश का 3D मैप तैयार करेगा एवं विभिन्न खगोलीय घटनाओं और संरचनाओं को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा। NASA के द्वारा लॉन्च किया जाने वाला टेलीस्कोप लांच डेट(NASA SPHEREx Launch Date) एवं कैसे कार्य करता है, (How Does SPHEREx Work?)से संबंधित जानकारी जानने के बाद क्या आप इस टेलीस्कोप के लॉन्चिंग के बाद तैयार किए जाने वाले ब्रह्मांड का मानचित्र देखने के लिए उत्साहित महसूस कर रहे हैं? हमसे साझा कीजिए कमेंट बॉक्स में।

 NASA के इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: SPHEREx मिशन

Anushka Panwar

मैं अनुष्का पंवार, Subah Times की लेखिका हूं। मैं विभिन्न विषयों पर हमेशा meaningful, informative और descriptive लेख लिखती हूँ। मैं विविध विषयों पर लिखती हूं, जिनमें Trending News, Technology, Environmental Issues, Societal Concerns, जो मेरे मुख्य विषय हैं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे The Economic Times, Times of India, Millennium Post, Asian Age, और Navbharat Times में प्रकाशित हो चुके हैं। लेखन के अलावा, Tech Enthusiast और उद्यमिता (Entrepreneurship) मेरे आदर्श विषय हैं। मेरा सपना तकनीकी उद्योग में एक सकारात्मक और प्रभावशाली लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने का है। वर्तमान में, मैं लेखन कार्य के साथ एक Innovative Tech Startup पर काम कर रही हूं, जहां रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) मेरे कार्य के विषय है। मेरा मानना है कि शब्दों की ताकत और तकनीक की शक्ति को एक साथ लाकर हम एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और लोगों के सोच में बदलाव ला सकते हैं जो आज के इस तकनिकी युग में बहुत जरुरी है।

Anderson Diagnostics and MAHE Launch Groundbreaking Centre of Excellence in Reproductive Genomics

Anderson Diagnostics & Labs, Chennai, in a landmark partnership with Manipal Academy of Higher Education…

12 hours

Jaipur’s Coolest Creative Festival Is Back: SHIFT 2025 Takes Over Birla Auditorium with Comedy, Crafts, and Culture

SHIFT 2025 is Jaipur’s ultimate creative festival, celebrating arts, crafts, culture, comedy, music and hands-on…

12 hours

SRM University-AP Recognised as QS I-GAUGE Institution of Happiness 2025–26

SRM University-AP has been recognised as a QS I-GAUGE Institution of Happiness 2025–26, highlighting its…

12 hours

Terre des hommes India Organises ‘Children and Climate 2025’, Calls for Integrated Child-Responsive Climate Action

Children and Climate 2025, organised by Terre des hommes India, brought together policymakers and experts…

1 day

ARCH College of Design & Business, Jaipur at the 25th Global CII Design Summit & Exposition 2025, Bengaluru

ARCH College of Design & Business marked a strong presence at the 25th Global CII…

1 day

Toyow’s $TTN Token Lists on CoinDCX, Strengthening India’s Position in the Global RWA Economy

Toyow TTN token has been listed on CoinDCX, reinforcing India’s position in the global real-world…

1 day