Indian Police Force teaser
Indian Police Force (इंडियन पुलिस फोर्स) एक्शन, सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा के ताना बाना से भरपूर जबरदस्त वेब सीरीज है । सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी जैसे बड़े स्टार की इस बेब सीरीज में जबरदस्त एक्शन है । यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी । रोहित शेट्टी के द्वारा निर्देशित और निर्मित उनकी कॉप यूनिवर्स की यह- “इंडियन पुलिस फोर्स” एक्शन सीरीज अगली वेब सीरीज है जो आज शनिवार (16 जनवरी, २०२३) को अपने धांसू टीज़र के साथ रिलीज़ हुआ है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था ।
इस वेब सीरीज को रोहित शेट्टी के साथ साथ सुश्वंत प्रकाश भी निर्देशन दे रहे है । इस सीरीज का प्रीमियर शो विशेषकर 19 जनवरी 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत और दुनिया भर के देशों में होगा।
Indian Police Force (इंडियन पुलिस फोर्स) बेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के जबरदस्त एक्शन सीन के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, श्वेता तिवारी, विवेक ओबेरॉय, ईशा तलवार, विभूति ठाकुर, ऋतुराज सिंह, ललित परिमू, मुकेश ऋषि, निकितिन धीर और शरद केलकर भी अपने जबरदस्त एक्शन भरे भूमिकाओं में इस सीरीज के सात एपिसोड में नजर आयेंगे। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक (Vivek Oberoi) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के तीनों की तिकड़ी पहली बार नजर आएगी।
Indian Police Force (इंडियन पुलिस फोर्स) वेब सीरीज के कलाकारों का लुक जारी होने के बाद अब इसका धांसू और रोमांचित करने वाला टीजर सभी फैन्स के लिए आज 16 दिसंबर, २०२३ को रिलीज कर दिया गया है। इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force Teaser) सीरीज के टीजर की शुरुआत एक मुंबई शहर में कई धमाके के साथ होती हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है उसके बाद फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा की पुलिस यूनिफॉर्म में धमाकेदार एक्शन के साथ एन्ट्री होती है। उसके बाद विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी की क्रमशः पुलिस ऑफिसर के रूप में पुरे धमाकों और एक्शन के साथ इस टीज़र में दिखाया जाता है।
एक तरह से दिल को दहलाने वाले बम धमाके, उसके फलसवरूप इधर-उधर उड़ती गाड़ियां और ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर इस टीज़र में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी दिखाई दे रहे हैं । इस सीन को लोगों ने काफी पसंद किया है क्यों की रोहित शेट्टी (Rohit Shetty Series) के कॉप यूनिवर्स की इस सीरीज में सिद्धार्थ, विवेक (Vivek Oberoi) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक्शन अवतार खूब इंप्रेसिव और जानदार है। यही कारण है की एक मिनट से अधिक लंबे अवधी के टीजर के सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही यह ट्रेंड करने लगा ।
इस टीज़र को देखते हुवे और मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार इस वेब सीरीज की कहानी आतंकवादियों और इंडियन पुलिस फोर्स के बीच की जंग पर आधारित है। जिसमें देश को आतंकियो से बचाने के ताने बाने पर आधारित इस वेब सीरीज की कहानी होगी । तो फिर इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force Teaser) का इस वेब सीरीज मे जबरदस्त एक्शन होना सव्भाविक है।
इंडियन पुलिश के ड्रेस में और आंखों पर चश्मा लगाए हुवे सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी के तीनो का एक साथ का लूक बहुत ही जबरदस्त और जानदार है जिसको लोगों ने काफी पसंद किया है और साथ ही साथ काफी सराहा है । इस पोस्टर को रोहित सेट्ठी ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस टीज़र ने फैंस के एक्साइटमेंट और उत्साह को काफी बढ़ा दिया है जिसके कारण फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं । यही तो रोहित सेट्ठी के निर्देशन की ख़ासियत है।
Indian Police Force (इंडियन पुलिस फोर्स) वेब सीरीज से एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा डिजिटल दुनियां में पहली बार डेब्यू करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ इस सीरीज से डिजिटल डेब्यू के साथ साथ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स फिल्मों में भी एंट्री होने जा रहा है । लेकिन आपको यह जान कर आश्चर्य होगा की रोहित सेठी के कॉप यूनिवर्स में इससे पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी जुड़ चुके है।
खासतौर पर वर्दी में पुलिस ऑफिसर के रोल में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी दमदार दिख रहे हैं। विशेषकर एक आईपीएस ( IPS ) पुलिस ऑफिसर के रोल में। फैन्स ने इस रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल साईट पर उनके तारीफों में कमेंट भी कर रहे हैं।
इसी कारण से बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छाए गए हैं और फैंस भी काफी उत्साहित हो गए हैं। इस वेब सीरीज के टीजर को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है और इसको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखें है की “आपके सामने मैं अपना पहला एक्शन से भरपूर शो Indian Police Force (इंडियन पुलिस फोर्स) लाने के लिए काफीउत्साहित हूं।
Indian Police Force (इंडियन पुलिस फोर्स) वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी समय से सु्र्खियां बनी हुई हैं। इस दमदार वेब सीरीज टीज़र में जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा देखने को मिल रहा है जो दर्शकों के अनुसार है । उम्मिद है ऑडियन्स इस वेब सीरीज को खूब एन्जॉय करेगी।
इस टीज़र में देशभक्ति की भावना स्पष्ट दिखती है जो अपनी जान की परवाह न कर अपने देश और नागरिकों की रक्षा आंतंकवादियों से करती है। ऐसा आभास होता है की यह सीरीज उन सभी इंडियन पुलिस ऑफिसर्स के प्रतिक स्वरूप है जिन्होंने अपने जान की परवाह न कर देश की रक्षा के कर्तव्य का पालन निःस्वार्थ भाव से किया है। इस सीरीज में अपने देश के प्रति कुछ कर गुजरने के एक जूनून और जज्बा का झलक मिलती है।
अतः यह वेब सीरीज अपने देश के सैनेकों और युवावों को काफी पसंद आएगी। फैन्स के रिएक्शन से यह पता चलता है की लोग इस सीरीज को देखने के लिए काफी उत्साहित है और बेसब्री से इसका इन्तजार कर रहे हैं।
More articles for read- Dr Akshata Krishnamurthy is the first Indian in NASA: यात्रा नासा से मंगल ग्रह के रोवर हैंडलिंग तक
Kantara Chapter-1 scared teaser out – फाडू टीज़र देखकर दहल जाएंगे
My travel blog website- Exploring A Nature
Alliance Air, under the Government of India, connects smaller cities and Tier-2 and Tier-3 towns to…
The National Water Awards 2024 honoured The Art of Living Social Projects for outstanding water…
Naukri launches its AI powered resume maker, offering job seekers smart templates, ATS-friendly formats, and…
The National Animal Wellbeing Summit 2025, organized by CII at the India Habitat Centre, highlighted…
The Capillary Technologies IPO marks a major milestone as the Avataar-backed SaaS leader lists publicly,…
YUVA AI Courses और AI for Schools Mission भारत सरकार की बड़ी पहलें हैं, जिनका…